To provide better facilities to the students | बीएमएचआरसी और निरेह के बीच हुआ एमओयू, आवश्यक सुविधाओं का मेडिकल छात्र कर सकेंगे इस्तेमाल

भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बीएमएचआरसी में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की तैयारियों के तहत भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के भोपाल स्थित दो संस्थानों भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) और राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (निरेह) एक साथ आए हैं। बीएमएचआरसी ने निरेह के साथ एक एमओयू किया है, जिसके तहत बीएमएचआरसी के विद्यार्थी निरेह में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। बीएमएचआरसी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव और निरेह के निदेशक डॉ राजनारायण तिवारी ने एमओयू पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए।
पीजी कोर्स भी होने वाले हैं शुरू
डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि बीएमएचआसी के एनेस्थीसिया, नेत्र रोग विभाग में एमडी कोर्स शुरू हो चुके है। कुछ अन्य विभागों में पीजी कोर्स शुरू होने वाले हैं। बीएमएचआरसी में अगले वर्ष से एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। चूंकि निरेह के पास अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर है। साथ ही रिसर्च संबंधी विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ भी मौजूद हैं। इसलिए बीएमएचआरसी में पढ़ने के लिए आने वाले छात्र छात्राओं को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरेह के साथ एमओयू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस एमओयू के तहत बीएमएचआरसी के विद्यार्थी एमबीबीएस व पीजी कोर्स की कक्षाओं के लिए आवश्यक सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त बीएमएचआरसी के डॉक्टर और स्टूडेंट रिसर्च आदि गतिविधियों के लिए निरेह के कम्युनिटी मेडिसिन, क्लिनिकल रिसर्च के क्षेत्र में निरेह के रिसर्च साइंटिस्ट, सांख्यिकीविद की मदद भी ले सकेंगे।
Source link