Collector took a meeting with women’s groups | स्वीप में विभिन्न गतिविधियों से महिलाओं को करें जागरूक, बूथ लेवल एजेंट को एक्टिव करें

छतरपुर (मध्य प्रदेश)24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एनजीओ महिला प्रतिनिधियों, महिला वार्ड पार्षदों और राजनैतिक दलों की महिला सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार सहित पीओडूडा और सीएमओ छतरपुर उपस्थित रहीं।
कलेक्टर जी.आर. ने महिला प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जिले का जेंडर रेशियों बढ़ाने के लिए अपने क्षेत्र की ऐसी महिलाएं जिन्होंने अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वाया है। उनके नाम जुड़वाएं, उन्हें प्रेरित करें। साथ विभिन्न प्रकार की स्वीप एक्टिीविटी करें। जिससे नाम जुड़वाने के लिए सभी महिलाएं आगे आएं। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जा रहे हैं।
जो युवा-युवतियां 1 अक्टूबर को भी 18 साल के हो रहे वो भी मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। किसी तरह की परेशानी आने पर टोल फ्री नम्बर 1950 पर संपर्क भी कर सकते है।
कलेक्टर ने कहा कि बूथ लेवल एजेंटों को भी एक्टिव करें और नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म नं 6 भरकर बीएलओ को जमा करें। उन्होंने कहा कि शादी होकर आई नई महिलाओं को प्रेरित करने के लिए विभिन्न जागरूकता एक्टिविटी करें।


Source link