मध्यप्रदेश

Reached the four assembly, taking ground preparations of the assembly area, the campaign will continue till August 27 | चारों विधानसभा में पहुचें, विधानसभा क्षेत्र की जमीनी तैयारियाें की ली जानकारी, 27 अगस्त तक चलेगा अभियान

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sehore
  • Reached The Four Assembly, Taking Ground Preparations Of The Assembly Area, The Campaign Will Continue Till August 27

सीहोर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी ने अन्य प्रदेशों के विधायकों को प्रवासी विधायक प्रवास अभियान के तहत सीहोर जिले की चारों विधानसभा बुधनी, इछावर, सीहोर, आष्टा में यूपी के चार विधायकों को प्रवास पर भेजा है।

27 अगस्त तक चलने वाले प्रवासी विधायक प्रवास अभियान के तहत सीहोर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में भी यूपी के विधायक विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे है। वे मंडल वार मंडलों में पहुंच कर वहां पर संगठनात्मक बैठकें कर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं। जनसंपर्क के माध्यम से योजनाओं की धरातल पर क्या स्थिति है कि जानकारी ले रहे हैं।

सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में विधायक चंद्रपाल लोधी यूपी, आष्टा विधानसभा में विधायक डॉ डीसी वर्मा यूपी, इछावर विधानसभा में विधायक देवेंद्र सिंह लोधी यूपी एवं सीहोर विधानसभा में पूनम संखवार यूपी को विधानसभा क्षेत्र में प्रवास अभियान के तहत भेजा गया है।

ये सभी प्रवासी विधायक 8 दिनों तक विधायक प्रवास अभियान के तहत ये दिए गए क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र का प्रवास कर संगठन एवं जनसंपर्क का कार्य करेंगे। आष्टा पहुंचे विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने सबसे पहले सभी से मुलाकात की,परिचय का सिलसिला रहा। उसके बाद उन्होंने मैना एवं जावर मंडलो में बैठकें ली मंडल अध्यक्ष भगवानसिंह पटेल,राजेन्द्र केशव के नेतृत्व में स्वागत किया।

सीहोर पहुंची विधकय पूनम संखवार ने सीहोर में युवा मोर्चे की बैठक में शामिल हुई। श्यामपुर मंडल की बैठक में अध्यक्ष दिनेश मेवाडा के नेतृत्व में स्वागत किया। वहीं इछावर पहुंचे प्रवासी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी का स्वागत मंडल अध्यक्ष पप्पू नागर, कैलाश सुरणा ने किया।

प्रवासी विधायक चंद्रपाल लोधी बुधनी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। बुधनी मंडल की बैठक में शामिल हुए। यहां जिला अध्यक्ष रवि मालवीय के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष राजेश पाल ने स्वागत कर सभी मंडलों में बैठकों का दौर शुरू हुआ।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!