The villagers of Parpadiya village submitted a memorandum demanding residential lease for basic facilities while the residents of Bholiyawas | कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- The Villagers Of Parpadiya Village Submitted A Memorandum Demanding Residential Lease For Basic Facilities While The Residents Of Bholiyawas
नीमच40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को परपड़िया के ग्रामीण पहुंचे। जहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए गांव में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग की। कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि मनासा तहसील के अंतर्गत बख्तूनी ग्राम पंचायत में उनका गांव आता है। गांव में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इससे ग्रामवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द गांव में मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए।
वहीं नीमच के समीप स्थित गांव भोलियावास के रहवासी भी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वे भोलियावास में करीब 40- 50 वर्षों से रह रहे हैं। किंतु उक्त भूमि पर शासन द्वारा अब तक पट्टे जारी नहीं किए गए हैं।
ग्रामवासियों ने पूर्व में भी कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत कराया था। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से आवासीय पट्टे देने और शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने की मांग की है। दोनों ही ज्ञापन नायब तहसीलदार कविता कडेले ने लिए।

Source link