The neighbor argued, the police station did not listen | आधा दर्जन अपराध से लदे बदमाश ने किया सुसाइड

इंदौर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के प्रजाप्रत नगर में रहने वाले एक बदमाश ने सुसाइड कर लिया। उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जान देने के पहले उसने एक सुसाइड छोड़ा है। जिसमें पड़ोसियों से विवाद की बात की है। वही द्वारकापुरी पुलिस पर सुनवाई नही करने का आरोप लगाया है। सुसाइड करने वाले युवक पर भी नशे सहित मारपीट के करीब आधा दर्जन अपराध दर्ज है।
द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक प्रजाप्रत नगर में रहने वाले बिट्टू उर्फ मुन्नालाल सुनहरे ने सोमवार रात को फांसी लगाकर अात्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि वह नशा करने का आदि है। लेकिन पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें बिट्टू ने पुलिस सहित पड़ोसियों पर कई आरोप लगाए है।
यह लिखा है नोट में
में विशाल पुत्र मुन्नलाल होशो हवास में लिखता हूं। मेरे घर के पास रहने वाले लोगो से मेरा विवाद हुआ। इन लोगो ने मेरे पिता को भी मारा है। वही मेरे भाई विशाल ओर नवीन ओर मेरी मां को भी मारा। इस बात की सूचना मेरी मां ने थाने में की। तो उन लोगो ने थाने में पैसा देकर पुलिसवालों को खरीद लिया ओर हमारी कम्पलेन नही लिखी। विपक्ष की कम्पलेन लिखी। जिससे थाने के आफिस के लोग मुझको,मेरे भाई को ओर मेरी मां को परेशान कर रहे है। जिस कारण से में आत्महत्या कर रहा हूं।
रहवासियों ने की थी शिकायत
बताया जाता है कि रहवासियो ने बिट्टू के इलाके में लोगो को नशा पिलाने को लेकर शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद रहवासियों ने इलाके में कैमरे भी लगवाए थे। बताया जाता है कि बिट्टू आए दिन इलाके में विवाद भी करता था।
Source link