मध्यप्रदेश

Rebellion in BJP after the first list of candidates | चाचौड़ा में पूर्व विधायक का शक्ति प्रदर्शन, छतरपुर में रो पड़ीं पूर्व प्रत्याशी; निवाड़ी में बीजेपी नेत्री का इस्तीफा

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब तीन महीने पहले ही भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसके बाद से ही टिकट के दूसरे दावेदार और उनके समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया है। कुछ सीटें ऐसी हैं जहां घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ दावेदार शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। वे टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं।

पढ़िए कहां-क्या हो रहा है?

फफक कर रो पड़ीं छतरपुर की पूर्व प्रत्याशी

छतरपुर सीट से बीजेपी ने पूर्व मंत्री ललिता यादव को उम्मीदवार बनाया है। उनके नाम की घोषणा के बाद 2018 में बीजेपी प्रत्याशी रहीं अर्चना गुड्‌डू सिंह ने रविवार को जटाशंकर तक कांवड यात्रा निकाली। जिसे संबोधित करते हुए वो भावुक हो गई। रुंधे गले से अर्चना ने लोगों का समर्थन मांगा और बाद में फफक कर रोने लगीं।

बता दें कि 2018 के चुनाव में बीजेपी ने अर्चना सिंह को छतरपुर से टिकट दिया था। वे 3495 वोटों से हार गई थीं। वहीं ललिता यादव को बीजेपी ने बड़ा मलहरा से चुनाव लड़ाया था। वे 15779 वोटों से हार गई थीं। अर्चना सिंह के समर्थक हार के अंतर को आधार बनाकर टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अर्चना सिंह फफक कर रो पड़ीं। वे पिछले चुनाव में छतरपुर से बीजेपी प्रत्याशी थी। इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अर्चना सिंह फफक कर रो पड़ीं। वे पिछले चुनाव में छतरपुर से बीजेपी प्रत्याशी थी। इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है।

चाचौड़ा में ममता मीणा ने दिखाई ताकत

गुना जिले की चाचौड़ा सीट से बीजेपी की विधायक रहीं ममता मीणा ने सोमवार को बीनागंज में शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मेरे साथ बहुत बड़ी साजिश हुई है। जब मैंने कहा कि मुझे जिला पंचायत का अध्यक्ष बनवा दो, तो कहा गया कि तुम्हें अध्यक्ष बनना है या विधानसभा का टिकट लेना है। शक्ति प्रदर्शन में ममता मीणा के समर्थक बड़ी संख्या में जुटे। उन्होंने टिकट बदलने की मांग की है।

चाचौड़ा सीट पर बीजेपी ने आईआरएस अफसर प्रद्युम्न मीणा की पत्नी प्रियंका मीणा को टिकट दिया है। प्रियंका ने ममता मीणा के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था। वे ढाई सौ से कम वोटों के अंतर से हार गई थीं।

गुना जिले के बीनागंज में ममता मीणा ने शक्ति प्रदर्शन कर ताकत दिखाई। उनके समर्थकों ने चाचौड़ा से टिकट बदलने की मांग की है।

गुना जिले के बीनागंज में ममता मीणा ने शक्ति प्रदर्शन कर ताकत दिखाई। उनके समर्थकों ने चाचौड़ा से टिकट बदलने की मांग की है।

सतना में सुभाष शर्मा ने निकाली रैली

चित्रकूट विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार को टिकट दिया है। इस सीट से टिकट के दावेदार सुभाष शर्मा ‘डोली’ ने रविवार को शक्ति प्रदर्शन किया। शर्मा के समर्थकों का कहना है कि सुरेंद्र सिंह को सर्वे के आधार पर नहीं बल्कि नेताओं से अच्छे संबंध के आधार पर टिकट मिला है।

सुभाष शर्मा सतना के यूथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष थे। फिर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली थी। वे चित्रकूट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। उन्होंने रैली निकालकर टिकट बदलने की मांग की है। चित्रकूट से भाजपा के दूसरे नेता शंकरदयाल त्रिपाठी भी नाराज बताए जा रहे हैं।

झाबुआ में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ निकाली रैली

झाबुआ में भानू भूरिया को बीजेपी प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद सोमवार को 1000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने बारिश के बीच रैली निकाली और बीजेपी प्रत्याशी बदलने की मांग की। झाबुआ में मौजूदा बीजेपी जिला अध्यक्ष भानू भूरिया को टिकट देने के बाद स्थानीय कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।

वहीं कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया बीजेपी प्रत्याशी पर एमपी से गुजरात में अवैध तरीके से शराब तस्करी करने का आरोप लगा चुके हैं।

झाबुआ में बीजेपी प्रत्याशी भानू भूरिया के विरोध में वाहन रैली निकली।

झाबुआ में बीजेपी प्रत्याशी भानू भूरिया के विरोध में वाहन रैली निकली।

अब बात वहां की, जहां टिकट के पहले विरोध शुरू हुआ

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने जेपी नड्‌डा से दमन द्वीव में की BJP विधायक की शिकायत

दमन दीव में 17-18 अगस्त को भाजपा का क्षेत्रीय पंचायत परिषद सम्मेलन था। जिसमें निवाड़ी जिला पंचायत उपाध्यक्ष ग्यादीन अहिरवार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें उन्होंने निवाड़ी विधायक अनिल जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार, कमिशनखोरी, घोटालों और अपराधियों को शरण देने का आरोप लगाया।

दैनिक भास्कर से बातचीत में ग्यादीन अहिरवार ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन चरम सीमा पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। हमने इसकी शिकायत शासन-प्रशासन से की है। मुख्यमंत्री से लेकर सभी विभागों के सचिवों और पार्टी पदाधिकारियों से हमने इनकी शिकायत की है। साथ ही बीजेपी अध्यक्ष को भी पत्र दिया है।

उन्होंने कहा कि विधायक के भ्रष्टाचार से यहां भाजपा हार जाएगी। यदि यहां से टिकट नहीं बदला, तो भाजपा हर जाएगी। किसी साफ छवि वाले को टिकट नहीं दिया तो भाजपा बहुत बुरी तरह से हार जाएगी। विधानसभा चुनाव में टिकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं। पार्टी को अवगत कराने का काम कर रहा हूं।

ग्यादीन अहिरवार ने विधायक अनिल जैन पर आरोप लगाया कि उन्होंने गरीबों का खाद्यान्न खाया है। करोड़ों की बेशकीमती जमीन को अपनी भांजे के नाम कर दिया। ये नट-बोल्ट बेचने वाला व्यक्ति कैसे करोड़ों का आसामी बन गया। ये कहां से पैसा आ रहा है। ये तो भ्रष्टाचार ही कर रहा है। गरीबों पर अत्याचार कर रहा है। खासतौर पर यादव, कुशवाहा और अहिरवार जाति पर अन्याय और अत्याचार कर रहा है।

BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को दमन द्वीव में हुए क्षेत्रीय पंचायत सम्मेलन में निवाड़ी के जिला पंचायत उपाध्यक्ष ग्यादीन अहिरवार ने बीजेपी विधायक अनिल जैन के खिलाफ तीन पेज का शिकायती पत्र दिया।

BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को दमन द्वीव में हुए क्षेत्रीय पंचायत सम्मेलन में निवाड़ी के जिला पंचायत उपाध्यक्ष ग्यादीन अहिरवार ने बीजेपी विधायक अनिल जैन के खिलाफ तीन पेज का शिकायती पत्र दिया।

पूर्व राज्यपाल की पौत्रवधु ने छोड़ी बीजेपी

मप्र के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्रवधु और निवाडी जिले की भाजपा उपाध्यक्ष रोशनी यादव ने सोमवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। रोशनी यादव ने कहा है कि भाजपा की रीति, नीति एवं नेतृत्व से वे काफी समय से नाखुश है। भाजपा सिर्फ महिलाओं को ठगने का काम करती है। जनता में प्रदेश और केंद्र की नेतृत्व दोनों से नाराजगी है, जिस दल से जनता खुश नहीं है उससे जुड़कर भला सेवा का कार्य कैसे हो सकता है।

निवाड़ी जिले की भाजपा उपाध्यक्ष रोशनी यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी की रीति नीति से नाखुश है।

निवाड़ी जिले की भाजपा उपाध्यक्ष रोशनी यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी की रीति नीति से नाखुश है।

रोशनी यादव ने कहा है कि क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता दोनों का आपार समर्थन और स्नेह मेरे साथ है। हजारों कार्यकर्ताओं के साथ 24 अगस्त को मैं कांग्रेस जॉइन करूंगी। बहुत दुखी मन से आहत होकर मैं भाजपा की सदस्यता त्याग रही हूं। मेरे राजनीतिक सफर में कई अनुभव मुझे भाजपा में रहते मिले, जिसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगी, लेकिन गत कुछ महीनों से शीर्ष नेतृत्व का कार्यकर्ताओं के प्रति निराशा, नीति और नेतृत्व में उदासीनता, महिलाओं के प्रति दिखावटी योजना एवं उनके प्रति बढ़ते अत्याचार को देखकर मैं आहत हूं, भाजपा की सदस्य होकर रोजाना जनता से उठ रहे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई के सवालों का उत्तर देने में असमर्थ हूं। कार्यकर्ता केंद्रित दल अब नेता केन्द्रित है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!