Congress submitted memorandum to the police in Indore | तिरंगा यात्रा पर पेट्रोल बम फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग

इंदौर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा पर पेट्रोल बम फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग को लेकर शहर कांग्रेस सेवादल ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा और कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को थाने पर पहुंचकर मामले की जांच और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
इस मामले में अध्यक्ष चड्ढा ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अप्रत्यक्ष राजनीतिक संरक्षण के चलते देश की फिजा बिगाड़ने की साजिश की जा रही है। मौजूदा मामले में भी ऐसा ही है, जिसकी हम संपूर्ण जांच कर आरोपियों पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर छत्रीपुरा थाने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए टीआई को ज्ञापन सौंपा है।
कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी
सुरजीत चड्ढा ने पूरे मामले पर बात करते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक. 4 से निकली तिरंगा यात्रा पर कुछ कथित राजनीतिक संरक्षण से पनप रहे असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल बम से हमला किया था। इस तरह का कृत्य कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। राष्ट्रीय पर्व व तिरंगे पर पेट्रोल बम से हमला भारत की अस्मिता पर हमला है। हिंदुस्तान और हमारे राष्ट्र ध्वज के सम्मान के लिए कांग्रेस और उसका हर कार्यकर्ता सदैव डटकर खड़े रहेंगे। हम शासन और प्रशासन से इस मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस दौरान छत्रीपुरा थाने पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और सुरजीत चड्ढा के समर्थक मौजूद थे।

पेट्रोल बम फेंकने वालों के खिलाफ सबूत देखते चड्ढा।
Source link