मध्यप्रदेश

Leader of Opposition wrote a letter to the Election Commission | BJP के 39 उम्मीदवार हुए घोषित, अब सरकार की नई घोषणाएं करने पर लगाई जाए रोक

भोपाल34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त और मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। नेता प्रतिपक्ष ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में सरकार द्वारा की जा रही नई घोषणाओं पर रोक लगाने की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष ने निर्वाचन आयोग से यह मांग की है कि मप्र सरकार को नई घोषणाएं न करने के लिए निर्देशित किया जाए। डॉ गोविन्द सिंह ने कहा- सत्ताधारी दल भाजपा द्वारा 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है। इस समय किसी भी प्रकार की घोषणा की जाना सीधे-सीधे मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने की श्रेणी में आएगा जो कि चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।

नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में लिखा- उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव माह नवम्बर 2023 में होना संभावित है । सत्ताधारी दल भाजपा द्वारा 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है । इस समय किसी भी प्रकार की घोषणा की जाना सीधे-सीधे मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने की श्रेणी में आएगा जो कि चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की नवीन घोषणा नहीं किए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश सरकार को निर्देशित करें ताकि निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके ।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!