मध्यप्रदेश
Ten years absconding permanent warranty police arrested | धार्मिक स्थलों पर साधू का भेष बनाकर काट रहा था फरारी, अफजलपुर में मंदिर से पकड़ा

मंदसौर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फरार वारंटियों की धरपकड़ में चलाई जा रही मुहीम में वायडी नगर थाना पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साधु का भेष बदलकर तीर्थ स्थलों पर फरारी काट रहा था।
वायडी नगर थाना प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया की आरोपी नागेन्द्रसिंह पिता भगवानसिंह राजपूत निवासी ग्राम चपलाना, साधु का भेष बनाकर उज्जेन, ओंकारेश्वर के मंदिरो मे छिपकर पुलिस से बचकर फरारी काट रहा है।
पुलिस को मुखबिर से मिली थी स्थाई ववारंटी नागेन्द्र सिंह अफजपुर मे किसी मंदिर में साधु का भेष बनाकर छुपा हुआ है, पुलिस मौके पर दबिश दे तो आरोपी गिरफ्तार हो सकता है। मुखबिर से मिली सूचन के आधार पर वायडी नगर पुलिस ने दो पुलिस टीमें बनाकर दबिश दी तो आरोपी गिरफ्त में आ गया।
Source link