मध्यप्रदेश

NAPA Amla reached Sadar Bazar with JCB to remove encroachment without notice: shopkeepers sitting on dharna after closing the market, CMO encroachment in charge | विरोध में बाजार बंद कर धरने पर बैठे दुकानदार, सीएमओ ने अतिक्रमण प्रभारी को कार्यमुक्त किया

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • NAPA Amla Reached Sadar Bazar With JCB To Remove Encroachment Without Notice: Shopkeepers Sitting On Dharna After Closing The Market, CMO Encroachment In Charge

शिवपुरी3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर पालिका शिवपुरी के वार्ड क्रमांक पांच के सदर बाजार के व्यापारियों ने सोमवार बाजार को बंद कर सड़क पर धरना शुरू कर दिया। दरअसल आज नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी देवेंद्र त्रिवेदी जेसीबी लेकर अमले के साथ दुकानों के बाहर दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को तोड़ने बिना अनुमति और बिना नोटिस दिए पहुंचे हुए थे।

जहां जेसीबी के जरिए अतिक्रमण प्रभारी ने तीन दुकानों के बाहर बने नाली के ऊपर चबूतरा को तुड़वा दिया। जिससे सभी दुकानदार भड़क गए और उन्होंने बाजार को बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान दुकानदारों ने एकजुट होकर नगर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर पालिका सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण प्रभारी को कार्यमुक्त कर दिया तब कहीं जाकर दुकानदार और व्यापारी शांत हुए।

पार्षद-व्यापारी भिड़े

नगर पालिका के द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज व्यापारी संजय सांखला और वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद ओमी जैन आपस मे उलझ गए। दोनों के बीच जमकर मुहबाद हुआ। पार्षद ओमी जैन का कहना था कि उनकी बगैर सूचना के नगर पालिका की जेसीबी उनके वार्ड में अतिक्रमण तोड़ने पहुंची हुई थी। उन्हें इस बारे में सूचना नहीं दी गई थी। जबकि व्यापारी संजय सांखला ने इस कार्यवाही को अंजाम दिलाए जाने के आरोप पार्षद पर लगाए थे।

पंद्रह दिन पहले अतिक्रमण हटाने पर बनी थी सहमति

दुकानदार सचिन सिंघल ने बताया कि 15 दिन पहले नगरपालिका की टीम सदर बाजार में पहुंची थी जहां उनके द्वारा दुकानों के बाहर बनी नाली के ऊपर से अतिक्रमण हटाने की बात कही गई थी। दुकानदारों ने स्वतः ही अपने अतिक्रमण हटाने की सहमति भी जाहिर की थी कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे नाली के ऊपर बने अतिक्रमण को हटा भी लिया था। इसके बावजूद आज बिना नोटिस दिए नगर पालिका की अतिक्रमण की टीम ने एकाएक आकर दुकानों के बाहर बने चबूतरे को जेसीबी से तोड़ना शुरू कर दिया।

सीएमओ ने किया अतिक्रमण प्रभारी को कार्यमुक्त

व्यापारी और दुकानदारों की नाराजगी और धरना प्रदर्शन के चलते नगर पालिका सीएमओ केशव सगर ने अतिक्रमण प्रभारी देवेंद्र त्रिवेदी को कार्य मुक्त कर दिया तब कहीं जाकर व्यापारी और दुकानदार धरने से हटने को राजी हुए। नगर पालिका सीएमओ केशव सगर का कहना है कि नगर पालिका के कई रूटीन कार्यों को करने के लिए अलग-अलग दल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनमें से एक अतिक्रमण दल भी शामिल है हर रोज इन्हें लिखित आदेश नहीं दिए जाते हैं। आज भी अतिक्रमण दल रूटीन प्रक्रिया के तहत नाली पर बने अतिक्रमण को हटाने पहुंचा था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!