खास खबरडेली न्यूज़
MCBU का दीक्षांत समारोह 4 फरवरी को: 418 एकड़ में बनने जा रहे विवि के नए भवन का भूमिपूजन भी होगा

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वितीय दीक्षांत समारोह 4 फरवरी को होगा। इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक कुलपति प्रो. टीआर थापक की अध्यक्षता में हुई।
- मीडिया प्रभारी डॉ. सुमति प्रकाश जैन के मुताबिक बैठक में अब तक की तैयारियों पर बात हुई। दीक्षांत समारोह के दिन ही ही यूनिवर्सिटी परिसर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा गौरैया गांव में 418 एकड़ भूमि पर विवि भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया जाएगा। प्रो.थापक ने कहा कि हम सभी को ये दूसरा दीक्षांत समारोह और भी भव्य तथा गरिमामई बनाने के लिए हर संभव कोशिश करना है।
राज्यपाल की मिली स्वीकृति
कुलपति प्रो. टीआर थापक ने बताया कि समारोह में राज्यपाल भी आएंगे। उनकी ओर से स्वीकृति मिल चुकी है।
दीक्षांत समारोह के दो दिन पहले विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के 6 जिलों पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह एवं सागर से आजादी के अमृत महोत्सव पर शहीदों के स्थलों से पवित्र जल और मिट्टी का संकलन करके दीप ज्योति को शोभायात्रा में सम्मिलित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह स्थल पर पवित्र जल, मिट्टी और दीप ज्योति को स्थापना की जाएगी।