मध्यप्रदेश
Liquor smuggling caught in Bhind | बोलेरो में भरी थी 20 पेटी देशी शराब की, मेहगांव पुलिस ने वाहन समेत एक दबोचा

भिंड21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड की मेहगांव थाना पुलिस ने शराब से भरी एक बोलेरो कार को पकड़ लिया। पकड़ी गई कार में 20 पेटी शराब भरी थी। पुलिस ने इस दौरान एक युवक को दबोच लिया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एमपी 31सीए 0621 क्रमांक की बोलेरो कार से अवैध शराब तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली। पुलिस ने नाकाबंदी कर कार को पकड़ा। पकड़ी गई कार में20 पेटी शराब मिली। ये शराब तस्कर हाईवे के ढाबों पर खफाने के फिराक में थे। पुलिस ने वाहन के साथ चालक को दबोच लिया। ये कार भिंड के आर्य नगर में रहने वाले श्यामबाबू सिंह के नाम से है। इस कार में पकड़ा गया आरोपी गजेंद्र यादव निवासी है। पुलिस ने शराब तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
Source link