दूल्हे ने दुल्हन को लात मारी, फेरे लेने के बाद पुलिसवालों के पैर छुए | Why did the groom kick the bride? Is this really a loving couple? Know the whole truth…

इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर दो दिन से वायरल हो रहा है। वीडियो में राजबाड़ा के सामने बीच सड़क पर दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे हैं। फेरे लेने के बाद दोनों ने वहां आसपास खड़े लोगों का आशीर्वाद लिया। साथ ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के भी पैर छुए। इस वीडियो को लेकर बुधवार को धर्म एवं संस्कृति बचाओ समिति के अध्यक्ष लखन देपाले ने सराफा थाने में शिकायत की है।
दैनिक भास्कर ने जब इस वायरल वीडियो का सच जानना चाहा तो चौंकाने वाली बात सामने आई…
पहले आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बता दें। वीडियो में एक्टिवा गाड़ी से एक कपल राजबाड़ा पर आता है। शादी के जोड़े में इस कपल को देख वहां मौजूद लोग भी आश्चर्य में पड़ गए। राजबाड़ा पर आते ही वे अपनी गाड़ी वहीं पास में खड़ी करते हैं और एक प्लेट में हवन कुंड की तरह आग जलाकर उसे रोड पर रख देते हैं। इसके बाद वे एक-दूसरे को हार पहनाते हैं और प्लेट के चारों तरफ घूमकर फेरे लेने लगते हैं। इस बीच वहां मौजूद लोगों में से कई वीडियो बनाने लगे। वहीं कई अन्य इस शादी को ऐसे देख रहे थे, जैसे वो इस शादी में शामिल होने आए हैं। गठबंधन के बाद पहले लड़का आगे चलता है फिर कुछ फेरे लगाने के बाद वह लड़की को आगे कर देता है। इस दौरान वह उसे लात मारते हुए भी नजर आ रहा है।
फेरे लेने के बाद लोगों-पुलिस वालों का लिया आशीर्वाद
फेरे लेने के बाद ये कपल वहां आसपास खड़े लोगों के पास पहुंचा और उनका आशीर्वाद लेने लगा। इस दौरान जब वह एक बुजुर्ग का आशीर्वाद लेने जाते हैं तो वह वहां से भागने लगते हैं। राजबाड़ा पर मौजूद पुलिसकर्मियों के पास पहुंचे और उनका आशीर्वाद लेने लगे। उनकी इस हरकत को देख वहां कोई हंसता तो कोई आश्चर्य करता नजर आया।
ये वीडियो अलग-अलग मैसेज के साथ वायरल हो रहा है। इसमें कहीं प्रैंक वीडियो लिखा है तो कहीं इंदौर रहेगा नंबर-1…

गीतांशु नागवंशी मिमिक्री आर्टिस्ट व कॉमेडियन है, जिसे इलू के नाम से जानते हैं। वीडियो में ये दूल्हा बने हैं, दोस्त आदित्य दुल्हन।
अब बात करते हैं इस वीडियो की सच्चाई की…
दैनिक भास्कर ने पड़ताल की तो सामने आया कि ये वीडियो बनाने वाले इंदौर के ही दो युवक हैं। इसमें एक गीतांशु नागवंशी मिमिक्री आर्टिस्ट व कॉमेडियन हैं, जिसे इलू के नाम से जानते हैं। वहीं दूसरा आदित्य है। दोनों इस तरह के कॉमेडी वीडियो बनाते हैं। इसके पहले भी वे छप्पन दुकान पर नहाने वाला वीडियो बना चुके हैं। गीतांशु से बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने ये वीडियो शूट किया था। सोमवार को इसे अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। ये वीडियो एंटरटेनमेंट और फनी वीडियो के रूप में बनाया गया है। उसने बताया कि मुझे आगे बढ़ना है और इंदौर का नाम वायरल करना है। कहते हैं कि इंदौर वाले ऐबले होते हैं। उसी को देखते हुए ये वीडियो बनाया है कि इंदौर वाले कुछ भी कर सकते हैं। किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं है। कई लोग छोटे कपड़े पहनकर लाइक लेते हैं, मगर हम लोगों को हंसाकर लाइक ले रहे हैं। हम कुछ गलत नहीं कर रहे हैं।

इलू का दोस्त आदित्य जो वायरल वीडियो में दुल्हन बना है।
गीतांशु ने बताया कि पुलिस वाले भी खड़े थे, उन्हें भी ये देखकर हंसी आई थी। हमने पहले उनसे मौखिक परमिशन भी ली थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसके बाद से कई लोगों के सही और गलत दोनों ही कमेंट आ रहे हैं। हमने ये वीडियो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है, किसी समाज या संस्कृति को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाया है। इसलिए इसे गलत ना लें। वीडियो में जो लड़की दिख रही है वह लड़का है।

इस मामले को लेकर धर्म एवं संस्कृति बचाओ समिति के अध्यक्ष लखन देपाले ने सराफा थाने में शिकायत की है।
अग्नि माता का अपमान, लड़कों पर कार्रवाई हो
राजबाड़ा पर बनाए इस वीडियो को लेकर धर्म एवं संस्कृति बचाओ समिति के अध्यक्ष लखन देपाले ने सराफा थाने में शिकायत की है। इस शिकायत में लिखा गया है कि नकली शादी की गई, जिसमें अग्नि माता का अपमान किया गया और फेरे लेते हुए लड़की को लात मारी गई। हमारे हिंदू धर्म का राजबाड़ा पर लड़कों ने खुला-खुला मजाक बनाया। कृपया इन पर हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों का मजाक बनाने के लिए कार्रवाई की जाए और इनकी सोशल मीडिया आईडी बंद कराई जाए।
Source link