mp legislative election, Vote without fear, pressure or greed | रायसेन में मतदान केंद्रों पर EVM, वीवीपैट का किया प्रदर्शन, बताई वोट डालने की प्रक्रिया

रायसेन38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में मतदाता सहज रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार दुबे के निर्देशानुसार रायसेन जिले में मतदान केंद्रों, सार्वजनिक स्थलों पर ईवीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है।
रविवार को इसी क्रम में मतदान केन्द्र क्रमांक 69-बारला, 74-माखनी, 77-अमरावत सहित अनेक मतदान केन्द्रों पर ईवीएम, वीवीपैट का मतदाताओं के समक्ष में प्रदर्शन करते हुए वोट डालने की प्रक्रिया बताई गई। साथ ही मतदाताओं को विशेष रूप से महिला मतदाताओं को उनके मताधिकार का महत्व बताते हुए विधानसभा चुनाव-2023 में मतदान दिवस को अनिवार्य रूप से मतदान केंद्र जाकर बिना किसी भय, दबाव या लालच के स्वविवेक से नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

Source link