मध्यप्रदेश

Preparation for assembly elections- Border meeting between police officers of 3 districts of MP, Maharashtra, arrangements for fair elections | मप्र, महाराष्ट्र के 3 जिलों के पुलिस अफसरों के बीच हुई बार्डर मीटिंग

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Preparation For Assembly Elections Border Meeting Between Police Officers Of 3 Districts Of MP, Maharashtra, Arrangements For Fair Elections

बुरहानपुर (म.प्र.)42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन जिलों जलगांव, बुरहानपुर, खरगोन की रविवार को बार्डर मीटिंग हुई। यह बैठक चौकी पाल थाना रावेर महाराष्ट्र में आयोजित की गई। जिसमें जिला खरगोन से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी रावेर, सीएसपी बुरहानपुर, एसडीओपी नेपानगर बुरहानपुर, थाना प्रभारी रावेर, थाना प्रभारी लालबाग, थाना प्रभारी लालबाग चैनपुर, थाना प्रभारी निंबोला, चौकी प्रभारी पाल, चौकी प्रभारी धूलकोट और चौकी प्रभारी हेला पड़ावा जिला खरगोन मौजूद थे।

बैठक में पदाधिकारियों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चर्चा की गई।

महाराष्ट्र की सीमा से लगा है बुरहानपुर

बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है। इसलिए यहां चुनाव से पहले ही सतर्कता बरती जाती है। मप्र महाराष्ट्र की सीमा लोनी, भोटा बैरियर पर चौकी स्थापित की जाती है। यहां वाहनों की लगातार चेकिंग की जाती है। इन्हीं सब व्यवस्थाओं को लेकर बैठक हुई। एक दिन पहले अफसरों ने देड़तलाई चौकी क्षेत्र के शेखपुरा बार्डर का भी निरीक्षण किया था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!