Disclosure of blind murder in Gohad | सगे भाई ने जमीन के बंटवारे को लेकर साले के साथ मिलकर की थी वारदात

भिंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए भिंड एसपी मनीष खत्री समेत पुलिस के अफसर।
भिंड के गोहद में एक व्यक्ति के अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई और उसके साले को आरोपी बनाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
भिंड एसपी मनीष खत्री के मुताबिक 15-16 अगस्त की रात भगवती प्रसाद शर्मा पर रात के समय अज्ञात आरोपियों द्वारा लाठी-डंडों से हमला किया गया था, जिससे सिर में एवं शरीर में गंभीर चोट पचाकर हत्या कर दी गई थी। आरोपीगण रात्रि में अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये थे। इस मामले में फरियादी शिवराम शर्मा की रिपोर्ट पर अजात आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुऐ थाना गोहद एवं सायवर सेल की संयुक्त टीम को तत्काल अज्ञात आरोपियो की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु तलास में जुटी थी ।
उक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घर पर मौजूद परिजनो से प्रथक प्रथक पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान ही पुलिस को घर के भाई पर हत्या की आशंका पुलिस को गहराई। पुलिस ने जब दोनों भाइयों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक भगवती प्रसाद का भाई जमुना प्रासाद घटना के समय स्थल के पास ही सोया हुआ था। पुलिस को संदेह गहराया तो मृतक के भाई से पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी ने अपने एक साथी के जुर्म स्वीकार कर लिया ।
पूछताछ में बताया कि मृतक का जमीनी विवाद उसके भाई लेकर चल रहा था। रिश्ते के साले के साथ मिलकर मृतक भगवती प्रसाद की हत्या करने की योजना बनाई एवं योजनानुसार आरोपी ने अपने साले तथा उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देकर मृतक भगवती प्रसाद शर्मा की हत्या कर दी थी। प्रकरण सदर में मृतक के भाई एवं उसके साले की गिरफ्तारी की गई है, अन्य दो आरोपियों की गिरप्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
Source link