Uproar in Congress worker’s conference | कमलेश्वर पटेल का स्वागत करने की बात पर नाराज हुए नेता, जिलाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की

नीमच10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को टाउन हॉल पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री और प्रदेश प्रभारी कमलेश्वर पटेल पहुंचे। कमलेश्वर पटेल का मंच पर स्वागत करने को लेकर हंगामा हो गया। कांग्रेस नेता बाबू सलीम स्वागत की बात को लेकर नाराज हो गए। उन्हें वरिष्ठ नेताओं ने समझाकर शांत कराया।
एक तरफ अतिथियों का स्वागत हो रहा था तो दूसरी तरफ हाल में मौजूद कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। उन्होंने जिलाध्यक्ष हटाओ, कांग्रेस बचाव के नारे लगाएं। इसी दौरान हंगामे और विरोध के बीच कांग्रेस का सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें कांग्रेसी नेताओं की गुटबाजी भी खुलकर सामने आ गई।


कमलेश्वर पटेल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए घोटालों की सरकार बताया। कहा कि भाजपा के 18 वर्ष के कार्यकाल में किसानों की आत्महत्या के मामले बड़े हैं। 18 साल में अब भाजपा सरकार को लाडली बहन चुनाव के समय याद आ रही है। इतने दिन कहां थे। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले हमारे नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी जाती है। इसके पहले कमलेश्वर पटेल के नीमच आगमन पर जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ता और विधानसभा चुनाव की दावेदारी पेश करने वाले नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ कमलेश्वर पटेल का स्वागत किया। इस दौरान दावेदारों के समर्थक अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी करते हुए और हाथों में तख्तियां लिए दिखाई दिए। जावद और मनासा से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाहरी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने की मांग की और इससे पार्टी को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई।

गौरतलब है कि 18 अगस्त को जावद विधानसभा क्षेत्र से दावेदार सिंधिया समर्थक रहे समंदर पटेल ने भाजपा छोड़कर अपने हजारों समर्थकों के साथ कमलनाथ की मौजूदगी में भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। इससे जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के उन दावेदारों को अपनी दावेदारी कमजोर महसूस होने लगी जो इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की मंशा पालकर बैठे हैं।
इस कार्यक्रम में नीमच जिला कांग्रेस की प्रभारी नूरी खान, जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर, राजकुमार अहिर, नंदकिशोर पटेल, तरुण बाहेती, सत्यनारायण पाटीदार, भानु प्रताप सिंह मंच पर मौजूद थे। कार्यकर्ता सम्मेलन में नीमच जिले की तीनों विधानसभाओं से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे थे।
Source link