District Tax Advisory Committee elections completed | निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए CA निकलंक जैन; अतुल सचिव और सौरभ बने कोषाध्यक्ष

गुना19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार्यक्रम को संबोधित करते अध्यक्ष निकलंक जैन।
जिला कर सलाहकार संघ के चुनाव गत दिवस सम्पन्न हुए। जिसमें निर्विरोध एडवोकेट निकलंक जैन को अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान वर्ष 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष निकलंक जैन, सचिव सीए अतुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीए ब्रजेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष एडवोकेट सौरभ जैन चुने गये। चुनाव अधिकारी संघ के संरक्षक वरिष्ठ एडवोकेट शिखर चंद जैन और उमेश चंद जैन रहे।
इस मौके पर आगामी निर्वाचित अध्यक्ष वर्ष 2024-25 के सीए बृजेश अग्रवाल को चुना गया। इस अवसर पर वर्ष 22-23 के अध्यक्ष राकेश तिवारी, सचिव पंकज वैश्य सीए ने नवीन कार्यकारिणी को चार्ज सौंपा। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट संजय जैन ने किया।कार्यक्रम के दौरान संघ के संरक्षक वरिष्ठ सदस्य शिखरचंद जैन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राजस्व वसूली के बिना देश के विकास एवं उन्नति की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। इसमें कर सलाहकारों की महत्ती भूमिका होती है। जीएसटी में होने वाले कठिनाईयों को सरकार को और सरल बनाना चाहिए। वहीं व्यापारियों व व्यवसाईयों को ईमानदारी के साथ कर कानूनों का पालन कर देश निर्माण में अपनी भूमिका निभानी होगी। आशावादी एवं सकारात्मक सोच से हम जीएसटी को सरल प्रक्रिया में ढाल पाएंगे।
इस अवसर पर कर सलाहकार संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि मेरे अध्यक्षीय कार्यकाल में संघ के सभी सदस्यों का मुझे भरपूर सहयोग मिला। सभी के सहयोग से व्यापारियों के हित में अनेक कार्य किए। वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष निकलंक जैन ने कहा कि हम अधिकारियों एवं सरकार के मंत्रियों से भी मिलकर कर सलाहकार, सीए एवं व्यापारियों के हित में उनकी समस्या को दूर करने के प्रयास करेंगे। वहीं जीएसटी विधान सेमीनार एवं जीएसटी ट्रेनिंग जल्द आयोजित की जाएगी।
Source link