Relatives reached Harda to search for Sana Khan | शव देखकर भाई ने कहा- यह मेरी बहन नहीं, आरोपी को मिले फांसी की सजा

हरदा24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महाराष्ट्र की भाजपा नेता सना खान की बीते दिनों मध्य प्रदेश के जबलपुर में उसके पति ने हत्या कर दी गई। बुधवार को सना के परिजन और नागपुर पुलिस उसके शव की खोजबीन के लिए हरदा पहुंचे हैं।
दरअसल, 9 अगस्त को हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के महेंद्रगांव में एक किसान के खेत मे बने कुएं में एक अज्ञात युवती उम्र लगभग 20 साल का सड़ी हुई स्थिति में शव मिला था। जिसकी पहचान नहीं होने के चलते पुलिस ने युवती के शव को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा है।
इस बीच नागपुर पुलिस को मप्र पुलिस से सूचना भेजी गई। जिसमें बताया कि हरदा के जिला अस्पताल में एक अज्ञात युवती का शव रखा है। बुधवार दोपहर को सना खान काभाई मोहसीन एवं नागपुर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची है।
गौरतलब है कि सना ओर उसके पति अमित के बीच लंबे समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। सना खान महाराष्ट्र के नागपुर से जबलपुर अमित से मिलने आई थीं।दोनों में बातचीत के दौरान ही विवाद हुआ और अमित ने सना के सिर पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे सना की मौत हो गई।
मर्चुरी में रखे शव को देखने के बाद मोहसीन ने कहा कि यह उसकी बहन का शव नहीं है, लेकिन इस युवती के शव के पास पुलिस ने जो समान बरामद किया है उसे देखकर वो कंफर्म कर देंगे कि यह शव उनकी बहन सना का है या नहीं।
मोहसीन ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि जिला अस्पताल की मर्चुरी में किसी अज्ञात युवती का शव बीते आठ दिनों से रखा हुआ है। उन्हें आशंका थी कि यह शव उनकी बहन का हो सकता है इसलिए वे महाराष्ट्र पुलिस के साथ हरदा पहुंचे हैं।
भाई ने कहा- वह पहले भी दो हत्याएं कर चुका, आरोपी को हो फांसी
सना खान के भाई मोहसीन ने जबलपुर पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही मध्यप्रदेश सरकार से आरोपी अमित को फांसी देने की मांग की है। उनका कहना है कि वह पूर्व में भी 2 हत्या कर चुका है। यह तीसरी हत्या की है। अगर ऐसे आरोपी को खुला छोड़ा तो वह चौथी हत्या भी कर सकता है।

Source link