Safai union started indefinite strike | CMO को सौंपा ज्ञापन; सफाई नहीं होने से सड़कों पर पसरी गंदगी

छतरपुर (मध्य प्रदेश)40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छतरपुर में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष आदित्य बाल्मीकी के नेतृत्व में नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी माधुरी शर्मा को ज्ञापन सौंपा है।
जहां ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि अपनी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए वे पूर्व में कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन आज तक उनकी एक भी मांग का निराकरण नहीं हुआ है, जिससे नगर पालिका के कर्मचारियों में आक्रोश है और अब वे अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर जा रहे हैं। इसके साथ ही ज्ञापन में नगर पालिका के एक अस्थाई संविदा कर्मचारी पर आरोप लगाकर उसे निष्कासित करने की मांग भी की गई है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।
सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से नगर में लगे कचरे के ढेर
इधर जिले के नौगांव नगर में जीपीएफ के भुगतान सहित अपनी अन्य समस्याओं का समाधान न होने से नाराज चल रहे सफाईकर्मी अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। सफाईकर्मियों की हड़ताल के चलते नगर में जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं। हड़ताल के चलते सफाई व्यवस्था के हालात और अधिक बिगड़ते जा रहे हैं। नगर की सुंदरता के प्रतीक सभी चौक-चौराहों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं।कचरे और पॉलीथिन से चोक नालियां झमाझम बारिश से साफ तो हुई लेकिन कई स्थानों पर कचरा एकत्रित होने से बदबू फैल रही है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन के नगर अध्यक्ष दंगल बाल्मीकी ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक सफाईकर्मी हड़ताल पर डटे रहेंगे।

Source link