मध्यप्रदेश

Truck full of CNG cylinders in Bhopal | गैस लीक होने से मचा हड़कंप, ड्राइवर को हिरासत में लिया

भोपाल24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल के भदभदा चौराहे के पास शुक्रवार रात CNG गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलट गया। जिसके बाद सिलेंडर्स में से गैस लीक होने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जिस जगह हादसा हुआ वहां से आवाजाही बंद करा दी।

कमला नगर थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि टीआई के मुताबिक ट्रक रातीबड़ में एसपीएस पेट्रोल पंप से खाली होकर भोजपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान भदभदा चौराहे पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। 6 सिलेंडर में से गैस का रिसाव हुआ था। सूचना पर टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि टीम ने रिसाव रोकने का प्रयास किया था, लेकिन रिसाव पूरा होने पर ही ट्रक को आगे बढ़ा सके। काफी मशक्कत के बाद रिसाव में काबू पाया। ट्रक को कब्जे में लिया जाएगा। ड्राइवर पर केस दर्ज किया जाएगा।

रात में सीएनजी गैस का रिसाव होने के बाद टेक्निकल टीम पहुंच गई थी।

रात में सीएनजी गैस का रिसाव होने के बाद टेक्निकल टीम पहुंच गई थी।

हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है। आशंका है कि ट्रक चालक शराब पीकर ड्राइव कर रहा था। फिलहाल, उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उसका मेडिकल परीक्षण कराएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!