देश/विदेश

फेक करेंसी मामले में NIA की 6 जगहों पर रेड, दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन के मिले सबूत

मुंबई. भारतीय जांच एजेंसी NIA ने फर्जी नोट मामले में एक बड़ा खुलासा किया है. जांच एजेंसी ने जानकारी मिलने के बाद महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे जिले में 6 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की और बड़ी मात्रा में हथियार और फर्जी नोट बनाने वाली मशीनें भी बरामद की है. NIA का दावा है कि भारत में फर्जी नोट का पूरा कला कारोबार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में बैठ कर चला रहा है. साल 2021 में महाराष्ट्र पुलिस ने नकली नोट बनाने गिरोह का भंडाफोड़ किया था. पुलिस को शक हुआ था इसमें डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ हो सकता है इसलिए केस को एनआईए (NIA) को ट्रांसफर कर दिया गया था.

नकली नोट का पूरा गिरोह दाऊद का
भारतीय जांच एजेंसी NIA ने गुरुवार को मुंबई और ठाणे में 6 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की. यह छापेमारी नकली नोट चलाने वाले गिरोह पर की गई. NIA ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है किया है, पूरे देश नकली नोट का काला कारोबार चलाने की पूछे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ है. 2021 में महाराष्ट्र पुलिस ने नकली नोट कारोबार में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. प्राथमिक जांच में पुलिस को इसमें भगौड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने का मालूम चला था, जिसके बाद इसी साल फरवरी में पूरा मामला NIA को ट्रांसफर कर दिया गया था. एनआईए ने जांच में पाया कि नकली नोटों के कारोबार में दाऊद इब्राहिम का सीधा हाथ है.

Tags: Dawood ibrahim, Maharashtra News, NIA




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!