मध्यप्रदेश

Case of 12L canal near Matasula village | नहर में कचरा देख पानी में कूदे कांग्रेस विधायक जंडेल, किसानों और जेसीबी की मदद से की सफाई

श्योपुर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश की विधानसभा क्रमांक 1 श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल शुक्रवार को चम्बल नहर के पानी की सफाई करने के लिए नहर के पानी में कूद पड़े। इस दौरान विधायक जंडेल ने जेसीबी मशीन और किसानों की मदद भी ली। फिर नहर के पानी के कचरे को साफ किया। इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिले के मातासुला गांव के पास 12 एल चम्बल नहर है। नहर में कचरा जमा होने से नहर में बहुत कम मात्रा में पानी जा रहा था, जिसकी वजह से किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पा रहा था, किसानों ने जब इसकी सूचना कांग्रेसी विधायक को दी तो वह मौके पर पहुंच गए और फिर नहर के पानी में कूद पड़े और किसान व जेसीबी मशीन के साथ नहर के कचरे को पानी से बाहर निकाला, तब जाकर माइनर नहर में आवश्यकता अनुसार पानी जाने लगा।

गहरी नहर के तेज बहाव वाले पानी में उतरकर सफाई करना काफी खतरनाक साबित हो सकता था, लेकिन, कांग्रेस विधायक जंडेल के लिए यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि वह पहले भी चंबल नहर में कूद कर प्रदर्शन कर चुके हैं, पूर्व में बिजली लाइन जोड़ने के लिए वह बिजली के खंभे पर भी चढ़ चुके हैं। कई बार इस तरह का जोखिम उठा चुके हैं।

भाजपा नेताओं पर लगाए कोरी राजनीति करने के आरोप

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा है कि नहर में पानी छोड़ने के लिए उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात की थी। इसके बाद वह कोटा जाकर वहां की कमिश्नर से भी मिले थे और इस पूरे सिलसिले पर बात की थी।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों जब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जिले के बेहरावदा गांव में आए थे, तब उस कार्यक्रम में वह भी पहुंचे थे। तब उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से नहर में पानी छुड़वाने की बात की थी।

उनकी माने तो केंद्रीय कृषि मंत्री ने तब विधायक से यह कहा था कि उनकी बात राजस्थान सरकार से हो गई है, पत्र भी दिया गया है लेकिन, राजस्थान में मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा कोई भी पत्र चंबल नहर में पानी छोड़ने के लिए अभी तक नहीं भेजा गया है।

उनका आरोप है कि नहर में पानी आ जाने के बाद भाजपा और कुछ अन्य नेता राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए नहर में पानी की पूजा करने के लिए पहुंच गए। उन्होंने इस मसले में मध्य प्रदेश की सरकार को पत्र लिखकर जवाब मांगने की बात भी कही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!