अजब गजब

Womens day 2023 success story geeta became jijaibai for malnourished children now 6802 children got healthy in Kolaras

रिपोर्ट: सुनील रजक

शिवपुरी: वर्ष 1994 में शादी होने के बाद से पति की बुरी आदतों ने गीता का जीना दुश्वार करना शुरू कर दिया. 11 साल तक इंतजार किया कि किसी तरह पति सुधर जाएं, लेकिन स्थितियां और बिगड़ती गईं तब 2005 में पति का साथ छूट गया. जीवन में निराशा छा गई तो गीता मायके आ गई. यहां गांव में एक दिन एक कुपोषित बच्चे को देखा. वह रो रहा था. फिर गीता ने उसकी देखभाल शुरू कर दी.

निस्वार्थ भाव से की गई इस सेवा का नतीजा यह रहा कि गीता को 2006 में पोषक प्रशिक्षक बना दिया गया. कोलारस के आंचलिक क्षेत्र में गीता 17 सालों से कुपोषित बच्चों की सेवा कर रही हैं और अब तक 6802 बच्चों को कुपोषण से बचा चुकी हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं के लिए भी गीता एक आदर्श महिला हैं.

बच्चों को तलाशने का चलाया अभियान
कोलारस में पदस्थ पोषक प्रशिक्षक गीता ने विषम परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोया. बताती हैं कि मायके लौटने के बाद एक दिन मोहरा गांव के पास उन्होंने कुपोषित बच्चे को रोते देखा. इस बच्चे की मां आदिवासी थी, उसके पास बच्चे को खिलाने के लिए कुछ नहीं था. उन्होंने तभी तय कर लिया कि खुद के 8 साल के बेटे के साथ वह इन कुपोषित बच्चे की भी देखभाल करेंगी. गांव की कुछ महिलाओं के साथ मिलकर उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी. पहले कुपोषित बच्चों को तलाशने का अभियान शुरू किया गया.

अफसरों ने दिया प्रस्ताव
बताया, जब प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने कहा, तुम पोषक प्रशिक्षक बनकर क्यों नहीं सेवा करती. उन्होंने झट से इस प्रस्ताव को स्वीकारा और तब से लेकर अब तक 17 साल में वह कोलारस के आसपास सहित आदिवासी बस्तियों में रहने वाले 6802 कुपोषित बच्चों को सुपोषित कर चुकी हैं. बच्चों को नया जीवन देने में सफल रही हैं.

बेटे को भी दिए संस्कार
यही कारण है कि अब उन बच्चों से लेकर अभिभावक तक उन्हें गांव की जीजीबाई कहते हैं. गीता का कहना है कि गांववालों की दुआओं का ही असर है कि अपने बेटे को पाल पोस कर वह बेहतर संस्कार दे सकीं और वर्तमान में वह रायपुर में आयकर विभाग में कार्यरत है.

Tags: International Women Day, Mp news, Shivpuri News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!