Seoni’s Rahul appeared in KBC | अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे, आज भी टेलिकास्ट होगा शो

सिवनी35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिवनी जिले के निवासी राहुल नेमा (लकी) सोनी टीवी पर प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए। सिवनी जिले के लखनादौन विकास खंड अंतर्गत आने वाले ग्राम आदेगांव के झंडावाले परिवार के सदस्य विजय नेमा (संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग भोपाल) और शिवकुमारी नेमा के सुपुत्र राहुल नेमा (लकी) गुरुवार 17 अगस्त की रात्रि 9 बजे कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए।
यह शो 18 अगस्त शुक्रवार को भी सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा। जानकारी के अनुसार, राहुल उर्फ लकी नेमा भोपाल मे सरकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर है। जो कि दिव्यांग है और इनके शरीर में सैकड़ों फैक्चर है। कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचकर लकी नेमा ने साबित कर दिया की माता-पिता का समर्पण प्यार एवं सेवा और स्वयं की लग्न, आत्मविश्वास, दृढ़ता किसी भी दिव्यांगता को भविष्य निर्माण तथा उन्नति में बाधक नहीं हो सकती।
Source link