Program at Beggar Rehabilitation Center Pardeshipura in Indore | इंदौर में भिक्षुक पुनर्वास केंद्र परदेशीपुरा में कार्यक्रम: आचार्य विद्यासागरजी महाराज को दी विनयांजलि, अनंतकाल तक प्रेरित करते रहेंगे गुरुदेव के संदेश – Indore News

इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जैन धर्म के महान संत, हमारी श्रद्धा के ईश्वर, परमेश्वर तथा मानवता के अनन्य उपासक आचार्य विद्यासागरजी महाराज का देवलोक गमन होने पर भिक्षुक पुनर्वास केंद्र परदेशीपुरा पर संस्था परम पूज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी (प्रवेश) द्वारा रविवार को विनयांजलि दी गई। संस्था की अध्यक्ष रूपाली जैन ने बताया कि गुरुवर आचार्य विद्यासागरजी महाराज उनके संकल्प प्रणेता रहे और उनसे ही संकल्प लेकर वे समाजसेवा के क्षेत्र में आईं। उनका जाना हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। तप, त्याग व राष्ट्र कल्याण की सजीव प्रतिमूर्ति रहे आचार्यश्री का जीवन अनंत काल तक लोगों को प्रेरित करता रहेगा। संपूर्ण विश्व को उन्होंने मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा दी है।

आचार्य विद्यासागरजी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करतीं रूपाली जैन।
गुरुदेव से कई बातें सीखीं
Source link