मध्यप्रदेश

Shivraj said – Congress was declaring candidate a year ago! | नेता प्रतिपक्ष का पलटवार-बीजेपी को उम्मीदवार नहीं मिल रहे, हारे पर लगा रहे दांव

भोपाल41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के घोषित होने के बाद से ही बयानबाजी शुरु हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर कहा- भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से मैदान में है। युद्ध स्तर पर हमारी तैयारियां चल रही है। कांग्रेस कह रही थी, “1 साल पहले उम्मीदवार घोषित करेंगे, 6 महीने पहले उम्मीदवार घोषित करेंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने तो अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। हमारे सेनापति अब मैदान में है।”

नेता प्रतिपक्ष बोले-दूसरी पार्टिंयो के लोगों को टिकट देकर अपने वर्कर्स को बेइज्जत कर रही बीजेपी
बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह ने कहा- भारतीय जनता पार्टी के पास कोई उम्मीदवार नहीं हैं। चुन-चुन के हारे हुए उम्मीदवार ला रहे हैं। और अपने कार्यकर्ताओं को अपमानित करके दूसरों को सम्मानित करने का काम कर रहे हैं। इससे सिद्ध हो जाता है कि भारतीय जनता पार्टी के कोई कार्यकर्ता बचे ही नहीं हैं, उनके पास लोग बचे ही नहीं हैं।
सिंधिया समर्थक रणवीर का टिकट कटने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा-सिंधिया जी को जो होना था वो हो ही रहा है, धीरे-धीरे देखिए आगे होता है क्या?

सीएम ने अपने वीडियो संदेश में कहा -सरकार का विकास पर्व चल रहा है।जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। अलग-अलग करीब कल्याण और जन कल्याण के कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं। अभी 22 तारीख को मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना का शुभारंभ होने वाला है। लाडली बहना जैसी कई योजनाएं हम लोग पहले से ही चला रहे हैं। युद्ध स्तर पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव के मैदान में है।

इसलिए शुरु हुआ विवाद

गुरुवार को जारी हुई बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में दो ऐसे लोगों को टिकट मिल गया जो हाल ही में बीजेपी में आए और टिकट पा गए। बालाघाट की लांजी सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी बने राजेश कर्राहे ने गुरुवार को ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया और शाम को उन्हें बीजेपी ने केंडिडेट घोषित कर दिया। इसी तरह मंडला जिले की बिछिया सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए डॉ विजय आनंद मरावी ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डिप्टी सुप्रिटेंडेंट के पद से इस्तीफा दिया और गुरुवार को उन्हें प्रत्याशी बना दिया गया। इन्हीं उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस नेता अब बीजेपी पर सवाल उठा रहे हैं।

हमारी तैयारी देखकर कांग्रेस परेशान- शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हमारी तैयारी देखकर कांग्रेस परेशान है। अभी 20 तारीख को फिर से हमारे नेता केंद्रीय गृहमंत्री माननीय अमितशाह जी भोपाल आ रहे हैं। वह सबका रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। हमने जो काम किया है उनके बारे में बताएंगे। हमारे विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक फिर ग्वालियर में 20 तारीख को होने वाली है।
बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी
सीएम ने कहा- विधानसभा के सम्मेलन चल रहे हैं, जन दर्शन चल रहे हैं, अलग-अलग कार्यक्रम चल रहे हैं। हम लोग विजय के संकल्प और विश्वास के साथ मैदान में है। कांग्रेस बौखला गई है इसलिए उल जलूल आरोपो पर उतर आई है लेकिन जनता का जो प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है वह अद्भुत और अभूतपूर्व है। जन दर्शन में भीड़ उमड़ रही है। हमारी कई यात्राएं भी प्रारंभ होने वाली है। इसी को देखकर कांग्रेस परेशान है। भारतीय जनता पार्टी फिर से भारी बहुमत से 2023 का विधानसभा चुनाव जीत कर सरकार बनाने वाली है। 2024 में लोकसभा की 29 की 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!