Same incident in two banks, 70 thousand rupees stolen by cutting the bags of farmer and businessman | दो बैंकों में एक जैसी वारदात, किसान और व्यापारी के बैग काटकर चुराए 70 हजार रुपए

नर्मदापुरम16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घटना के बाद पुलिस बैंक ऑफ इंडिया पहुंची।
नर्मदापुरम के माखननगर में सक्रिय चोर गैंग ने दो अलग-अलग बैंकों में एक जैसी चोरी की वारदात की। गैंग के सदस्यों ने व्यापारी और किसान के बैग काटकर उसमें रखे 30 हजार और 40 हजार रुपए निकाल रफुचक्कर हो गए। घटना की जानकारी पीड़ित को बाद में मिली। जिसके बाद व्यापारी और किसान ने एक के बाद एक माखननगर थाने पहुंचे। एक जैसी दो घटनाएं होने से हड़कंप मच गया। तत्काल एसबीआई की कमर्शियल शाखा और बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को कुछ लोगों पर संदेह है। जिन्हें एक महिला भी शामिल है। जिनकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिकअ नवीनकुमार जैन निवासी माखननगर गुरुवार दोपहर में रुपए के लेनदेन के लिए एसबीआई बैंक गया था। अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बैग काटकर 30 हजार रुपए चुरा लिए गए। दूसरी घटना बैंक ऑफ इंडिया की है। यहां मोहासा निवासी किसान सुखराम यादव के बैग काटकर 40 हजार रुपए चुरा लिए गए। माखननगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। लेकिन चोर गैंग के सदस्यों का पुलिस अभी पता नहीं लगा पाई है।
Source link