मध्यप्रदेश

Strange craze of Gadar-2, film shown after spending 60 thousand | 20 ट्रैक्टर, 40 बाइक और कार से नाचते-गाते पहुंचे सिनेमा हॉल, गांव वालों के लिए पूरा हॉल बुक किया

उज्जैन40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन में एक्टर सनी देओल के एक फैन की याद में गदर- 2 के लिए पूरा सिनेमा हॉल बुक कर लिया गया। फिल्म देखने के लिए 20 ट्रैक्टर, कार बाइक और डीजे की धुन पर गदर फिल्म के गानों पर गांव के सभी लोग नाचते-गाते सिनेमा हॉल पहुंचे और फिल्म देखी। ख़ास बात ये की उज्जैन में सिनेमा घर खाली नहीं मिला तो 27 किमी दूर सांवेर में जाकर सभी लोग ग़दर 2 फिल्म देखने पहुंच गए।

फिल्म गदर-2 के रिलीज होने बाद से ही देश भर में जगह-जगह से सनी देओल के प्रशंसकों की जोश और उत्साह से भरे हैं। फिल्म गदर-2 भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म की ग्रांड ओपनिंग के बाद बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं। उज्जैन में तो एक गांव के लिए सिनेमा हॉल बुक कर लिया गया। घट्टिया क्षेत्र के गाँव बकानिया निवासी स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण उर्फ ग़दर सेठ सनी देओल के बड़े फैन थे। उनके बेटे धर्मेंद्र ने पिता की स्मृति में गांव के 280 लोगों को एक साथ फिल्म दिखाई। गदर-2 का क्रेज इतना कि फिल्म का 60 हजार से अधिक का खर्च भी खुद ने वहन किया।

गाँव वालों ने नाम गदर सेठ रख दिया

धर्मेंद्र जाट ने बताया कि पिता स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण जाट ने 2001 में सनी देओल की फिल्म ग़दर-2 देखी, तभी से वो उनके बड़े फैन बन गए थे। इसके बाद उसी दौरान पिताजी रोजाना गदर फिल्म देखने जाते थे। कभी दोस्त को ले जाते, तो कभी गांव में से किसी अन्य को ले जाते। इसके बाद भी पिताजी का फिल्म के प्रति मोह कम नहीं हुआ। उन्होंने एक टीवी और वीसीआर मंगवाकर गांव के मंदिर में लगवा दिया, जहां दिन भर गदर फिल्म चलती थी। पिता का गदर फिल्म की और लगाव देखकर गांव वालों ने उनका नाम ही गदर सेठ रख दिया था।

21 साल से सनी देओल के गेटअप में रहे

ग़दर फिल्म का क्रेज ऐसा था कि सन् 2001 के बाद से ही स्व लक्ष्मी नारायण सनी देओल के गदर वाले गेटअप में रहने लगे थे, जिसके बाद उन्हें ग्रामीण गदर सेठ के नाम से जानने लगे। लक्ष्मीनारायण को फिल्म गदर-2 के रिलीज होने का लंबे वक्त से इंतजार था, लेकिन इस बीच एक वर्ष पहले उनकी मौत हो गई। लक्ष्मीनारायण की याद में उनके बेटे धर्मेंद्र व बेटी पूजा जाट ने गदर-2 रिलीज होते ही पूरा थिएटर परिवार व ग्रामीणों के लिए बुक करवाया और ग्रामीणों को फिल्म दिखाने पहुंचे।

ट्रेक्टर बाइक और कार से पहुंचे टॉकीज

ट्रेक्टर बाइक और कार से पहुंचे टॉकीज

उज्जैन में पीवीआर खाली नहीं मिला तो सांवेर में बुक किया टॉकीज

पूजा जाट ने बताया कि हमने पीवीआर से सम्पर्क किया तो यहां हाॅल खाली नहीं मिला, जिसके बाद 24 किमी दूर सांवेर में टॉकीज में हॉल बुक किया। इसके बाद गांव से 280 लोगों में महिला पुरुषों को साथ लेकर ट्रैक्टर, कार, बाइक पर सांवेर पहुंचे। इससे पहले उज्जैन में डीजे पर गदर के गाने बजाकर जमकर झूमे भी। इस दौरान ग्रामीण सांफा बांधकर इस तरह चले जैसे किसी शादी का प्रोसेशन निकल रहा हो।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!