मध्यप्रदेश

Welding workshop operator murdered in Narmadapuram | चाकू व डंडे से किया हमला, पड़ोसी दुकान में खून से लथपथ लाश मिली

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम में पिपरिया स्टेट हाइवे पर कालिकानगर में एक वेल्डिंग वर्कशॉप के संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे की है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पड़ोसी ऑटो पार्टस की दुकान के अंदर खून से लथपथ लाश मिली। अज्ञात दो-तीन युवकों ने संचालक पर चाकू व डंडे से हमला किया। खून अधिक बह जाने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजन और पुलिस भी पहुंची।

पुलिस के मुताबिक मृतक रायपुर निवासी भूरा उर्फ नारायण विश्वकर्मा (42) है। मृतक के भाई ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया हमारी कालिकानगर में राजस्थान मार्बल के सामने वेल्डिंग वर्कशॉप है। जिसे भाई भूरा चलाता रहा। शाम को दुकान पर काम करने वाले छाेटू का कॉल आया कि भूरा भैया पर किसी ने हमला किया। आप लोग दुकान पर आ जाओ। हम तुरंत गांव से दुकान पर पहुंचे। पड़ोसी में एक ऑटो पार्ट़स की दुकान के भीतर भूरा का शव खून से लतपथ हालत में पड़ा था।

हमने उसे गाड़ी से अस्पताल लेकर रवाना हुए। डॉक्टर ने मृत्यु होने की बात कहीं। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया मृतक भूरा का शव ऑटो पार्ट्स की दुकान के अंदर मिला। शव पर गले के पास व पीठ पर चोट के निशान मिले। अज्ञात लोगों द्वारा उसकी हत्या की गई है। हत्या का अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में टीम लगा दी है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच जारी है।

मायके में रह रही पत्नी

मृतक के भाई भूरा की शादी करीब 8 साल पहले हुई थी। उसकी पत्नी तीन साल से मायके में ही रह रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!