Meeting regarding Bhopal’s traffic system | पार्किंग, स्टॉपर, रोड साइन बोर्ड, जेब्रा क्रॉसिंग को लेकर मंथन; कलेक्टर रहे मौजूद

भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गुरुवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने मीटिंग की।
राजधानी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गुरुवार को कलेक्टर आशीष सिंह की मौजूदगी में मीटिंग हुई। पार्किंग, स्टॉपर, रोड साइन बोर्ड, जेब्रा क्रॉसिंग आदि मुद्दों पर अफसरों ने मंथन किया।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर फ्रैंक नोबल ए., एडीएम हरेंद्र नारायण, स्मार्ट सिटी सीईओ गौरव बेनल सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इन विषयों पर मीटिंग
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिनमें बोट क्लब एरिया में नो-पार्किंग बोर्ड, फ्लोटिंग एवं फिक्स पार्किंग करना, एमपी नगर क्षेत्र में पार्किग, 10 नंबर पार्किंग, नो पार्किंग बोर्ड-वन साईडेड बोर्ड, 500 नए स्टॉपर की आवश्यकता, रोड साइन बोर्ड, ब्लैक स्पॉट्स, लाल बस स्टॉप, रोड मार्किंग, जेब्रा क्रॉसिंग, 3 क्रेन की अतिरिक्त आवश्यकता होने, चार ईमली तिराहे (पैट्रोल पंप के पास) सांकेतिक चिन्ह, सड़कों पर गड्डे (अल्पना, ज्योति टॉकीज, लालघाटी), रविवार को हमीदिया रोड पर दुकानों के संबंध में, एयरपोर्ट रोड पर फ्लाईओवर के पास आदित्य ऐवेन्यू के पास सांकेतिक चिन्ह लगाने प्रमुख बिंदु रहे। इनके साथ बैठक में शहर के यातायात संबंधी अन्य प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई।
Source link