Shooting of film ‘Uljh’ continues in Dargah | दूसरे दिन पानी गिरने से कुछ देर रुकी, एक्ट्रेस जान्हवी कपूर बाइक पर नजर आईं

रायसेन20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायसेन दरगाह पर दूसरे दिन गुरुवार को भी मूवी ‘उलझ’ की शूटिंग जारी रही। हालांकि पानी गिरने से कुछ देर के लिए शूटिंग रोक दी गई थी लेकिन पानी बंद होते ही फिर से शूटिंग शुरू हो गई आज दरगाह शरीफ के अंदर कुछ शॉर्ट शूट किए गए हैं। वहीं, अभिनेत्री जाह्रवी कपूर बाइक पर नजर आई। फिल्म में प्रधानमंत्री का रोल निभा रहे अभिनेता ने दरगाह शरीफ में पहुंचकर दुआ मांगी और चादर पेश की शूटिंग देखने आज बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
फिल्म में रॉ एजेंट के रोल में नजर आईं जाह्रवी कपूर
जानकारों की माने तो फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया गया है। दूसरा शर्ट दिल्ली स्थित निजामुद्दीन की दरगाह पर किया जाना था लेकिन दिल्ली में लगातार 15 दिनों से बारिश के चलते सारी प्लानिंग फेल हो गई। फिर फिल्म मेकर्स द्वारा रायसेन की पीर फतेह उल्लाह साहब की दरगाह को फिल्म की शूटिंग के लिए चुना गया। जिसके लिए उन्होंने रायसेन की दरगाह को निजामुद्दीन साहब की दरगाह का रूप दिया है।
यह देश भक्ति पर बेस्ड एक थ्रिलर फिल्म है। जिसमें किसी देश के प्रधानमंत्री दरगाह शरीफ पहुंचते हैं उन्हें मारने की साजिश रची जाती है। जब यह बात फिल्म में रॉ एजेंट का रोल निभा रही जाह्रवी कपूर को पता चलती है तो वह खुद उन्हें बचाने पहुंच जाती है। यह रोल रायसेन स्थित दरगाह में फिल्माया गया है। जाह्रवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘उलझ’ के अलावा उनके पास ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी है, जिसमें वे अभिनेता राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।

Source link