Nagpur’s vicious thieves caught | लोधी खेड़ा पुलिस ने चोर गिरोह का किया खुलासा,लाखों का माल बरामद

छिंदवाड़ा19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार के दिन पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने नागपुर काटोल निवासी 20 वर्षीय सूरज पिता नारायणदास कुशवाह और 19 वर्षीय आदित्य पिता मधुकर तायड़े को संदिग्ध रुप से घूमते हुए देखा ओर पूछताछ की तो पता चला कि ये पूर्व में हुई चोरियों की वारदात में संदिग्ध है जिनका सीसीटीव्ही फुटेज में मिले चेहरे से हुलिया मिल रहा है।

इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने लोधीखेड़ा बोरगांव के राजेश साहू, सांईखेड़ा के बनमाला गजभिये, रिधौरा के राहुल खुलगे, उमरेठ के महेश कुशवाह और उमरेठ के शिवजी पवार के घर में चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटर साइकिल, रॉड, चार लाख कीमत के जेवरात बरामद किए हैं जबकि उनका एक मुख्य साथी और गैंग लीडर झांसी उत्तरप्रदेश निवासी आशीष उर्फ दस चक्का पिता नारायणदास कुशवाह फरार है जिसकी तलाश पुलिस ने शुरु कर दी है। आरोपियों ने नागपुर में गैंग बनाई थी और वहां भी चार से पांच चोरियों को अंजाम दिया था।
Source link