Changes in the weather of Vidisha | रिमझिम बारिश हुई, मौसम विभाग ने 2 दिन बाद जताई बारिश की संभावना

विदिशा24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विदिशा जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 5 अगस्त के बाद से बारिश थम गई। जिसके कर तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। वहीं मौसम विभाग 18 अगस्त से मौसम में बदलाव की संभावना जता रहा है।
आज सुबह से आसमान में बादल छा रहे थे। बीच-बीच में घने बादल भी छाए लोगों को बारिश की उम्मीद थी। दोपहर के बाद कुछ देर के लिए बारिश हुई। जिसने सड़कों को तरबतर कर दिया। कुछ देर की बारिश के बाद धूप निकल आई थी।
मौसम की बेरुखी के कारण पिछले कई दिनों से जिले में बारिश नहीं हुआ। जिसके कारण तापमान में वृद्धि हो रही है। दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो वही रात का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच है। बारिश नहीं होने के कारण किसानों को अपनी फसल की चिंता बनी हुई। जिसके कारण किसानों को गड़े में पानी भरना पड़ रहा है । मौसम विभाग ने 18 अगस्त के बाद से मौसम में बदलाव की बात कही है।
विदिशा जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश ग्यारासपुर में हुई
- लटेरी 0.0 mm
- शमशाबाद 0.0mm
- विदिशा 2.0 mm
- पठारी 0.0mm
- बासौदा 6.0mm
- सिरोंज 0.0 mm
- कुरवाई 0.0mm
- गुलाबगंज 0.0mm
- नटेरन 2.0mm
- ग्यारसपुर 7.0mm
Source link