Baba Baijnath Mahadev’s royal ride on 28 | 57वीं सवारी की तैयारी के लिए अफसरों ने भक्तों से की चर्चा

आगर मालवा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आगर मालवा जिले का सबसे बड़ा सनातनी धार्मिक आयोजन बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी आने वाली 28 अगस्त को निकाली जाएगी। इसमें 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। 56 सालों से जिला मुख्यालय पर प्रसिद्ध बैजनाथ महादेव की शाही सवारी निकाली जा रही है, सवारी का यह 57वां वर्ष है।
सवारी के सफल आयोजन को लेकर आज बुधवार को बैजनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में प्रशासन द्वारा रायशुमारी के लिए बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसपी संतोष कोरी सहित सभी विभागों के अधिकारी, विधायक विपिन वानखेड़े और भक्तगण शामिल हुए। यहां सभी ने सवारी की सुचारू व्यवस्था के लिए अपने-अपने विचार अधिकारियों के समक्ष रखें।
बैजनाथ महादेव की सवारी पिछले कुछ वर्षों से रथ में निकाली जा रही है, लेकिन इस बार 26 किलो चांदी से निर्मित पालकी में सवारी निकालने को लेकर भक्तों में विरोधाभास दिखा। इसको लेकर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी लोग एक समिति बनाकर आपस में तय कर लें। आप लोग निर्णय नहीं ले पाते हैं, तो निर्णय प्रशासन लेगा।

Source link