Vijaypur Nagar hospital road case | लोग बोले- जमीन से निकला दूध जैसा तरल पदार्थ; SDM बोले- यह अफवाह है

श्योपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्योपुर जिले के विजयपुर में अस्पताल रोड इलाके में बुधवार को जमीन से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलने लगा। करीब आधा घंटे से भी ज्यादा समय तक यह पदार्थ निकलता रहा। इसे देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई, कोई इसे चमत्कार बताने लगा तो कोई इसे देव भूमि बताने लगा। प्रशासन के स्थानीय अधिकारी इसे लोगों का भ्रम बता रहे हैं।
जमीन से तरल पदार्थ निकलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोग दूध होने का दवा कर रहे थे। जमीन से दूध जैसे पदार्थ को निकलते हुए वहां के एक सैकड़ा से ज्यादा लोग पहुंच गए। लोगों ने इसके वीडियो भी बनाए। करीब आधा घंटे बाद पदार्थ का निकलना बंद हो गया।
इनका क्या कहना
इस बारे में विजयपुर निवासी युवा आशु शर्मा का कहना है कि उनके घर के बाहर सड़क किनारे करीब आधा घंटे तक दूध जैसा तरल निकला। वह क्या है यह तो नहीं पता, लेकिन सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए। लोग इसे आस्था का प्रतीक मान रहे हैं। कुछ समय बाद यहां खुदाई भी, लेकिन नीचे ऐसा कुछ नहीं मिला। विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा का कहना है कि यह अफवाह है।


Source link