Girl commits suicide in Bhind’s Surpura | पड़ोसिन से हुए विवाद के बाद युवती ने फंदे पर झूलकर की आत्महत्या

भिंड16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल-फोटो।
भिंड के सुरपुरा थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय किशोरी ने घर के अंदर फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
सुरपुरा थाना पुलिस के मुताबिक शेर पाटन रमा की रहने वाली शैलू पुत्री रामकेश यादव का मंगलवार की दोपहर पड़ोस में रहने वाली परिवार की चाची से विवाद हो गया। पड़ोसिन चाची ने शैलू को खरी खोटी सुनाई। इस समय शैलू की मां गुड्डी देवी पशुओं को चराने के लिए खेतों पर गई थी। जब वो शाम को लौटी तो बिटिया को घर के अंदर फंदे पर झूलता देखा। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया। इसके बाद शव का पीएम कराया गया।
मृतिका के परिवार वालों ने बताया कि दोपहर के समय पड़ोस में रहने वाली चाची से शैलू का विवाद हुआ था। इसके बाद से वो टेंशन में थी। हालांकि घटना के बाद पड़ोस की चाची गायब हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतिका पिता अहमदाबाद में ध्ंधा करता है। भाई ट्रक चालक है। छोटा भाई मां के साथ पशु को चराने गया था। पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।
Source link