Accused arrested with katta of 315 bore katta | एक जिंदा राउंड भी मिला, सागर जिले का रहने वाला है बदमाश

अशोकनगर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंगावली पुलिस ने एक 23 साल के युवक को 315 बोर की देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से एक जिंदा राउंड भी मिला है। आरोपी सागर जिले का रहने वाला है पुलिस ने गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया की कस्बा में भ्रमण करता हुआ ईमली चैराह पहुंचा, जहां पर जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति यादव ढाबा स्टेशन के पास बैठा है, जिसके पास एक कट्टा रखा हैं। वहां पहुंचे तो एक युवक मिला जाकर उसकी चेकिंग की गई तो उसकी कमर में 315 बोर का देशी कट्टा खुरसा हुआ था।
उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अर्पित पुत्र राजू नामदेव उम्र 23 साल निवासी कनारी थाना महाराजपुर जिला सागर का होना बताया। इसके बाद आरोपी को थाने लेकर पहुंचे फिर उसके परिवार वालों को सूचना दी गई।
Source link