Two children died due to drowning in Ujjain | दो बच्चे सहित एक युवक की डूबने से मौत, नागदा के हनुमान पाला डेम और बनबना तालाब पर हुई घटना

उज्जैन28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन जिले की नागदा तहसील में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे शहरवासियों को दो दु:खद हादसे ने गमगीन कर दिया। मंगलवार को शाम करीब 4 बजे चंबल नदी पर बने हनुमान पाला डेम में दो मासूम बच्चे और बनबना तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों के सौंप दी है।
पुलिस ने बताया कि नागदा शहर के आदिनाथ कॉलोनी में रहने वाले शाहनवाज पिता मुदस्सर उम्र 15 व नवेद पिता रफीक उम्र 13 वर्ष शाम को करीब 4 बजे चंबल नदी पर बने हनुमान पाला डेम में नहाने गए दोनो बच्चे डूब गए। कुछ लोगों ने डूबते बच्चों को देखा तो तत्काल बाहर निकाला। अस्पताल में दोनो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है। परिजनों ने बताया कि हादसे में मृत नवेद कक्षा 7 वी और शाहनवाज कक्षा 8 वी के छात्र थे। मंगलवार को दोनो एक अन्य बच्चे के साथ डेम किनारे घूमने गए थे। दुखद हादसे की सूचना मिलने के बाद विधायक दिलीप सिंह गुर्जर बच्चों के परिवार से मिलने पहुंचे। वहीं एक अन्य घटना बिड़लाग्राम थानान्तर्गत बनबना तालाब में हुई। पुलिस के अनुसार ग्राम डाबड़ी निवासी राहुल गुर्जर उम्र 25 वर्ष सुबह भैंस चराने के लिए तालाब किनारे आया था। बाद में दोपहर 3 बजे परिजनों को उसके डूबने की सूचना मिली। पुलिस ने मृतक राहुल का पोस्टमार्टम कराया है।

Source link