मध्यप्रदेश

After partying with cousins, he went down to the dam to take bath and then did not come out. | तिघरा डैम में डूबकर युवक की मौत: चचेरे भाइयों के साथ पार्टी कर डैम में नहाने उतरा फिर बाहर ही नहीं आया – Gwalior News


ग्वालियर में शुक्रवार को तिघरा जलाशय में पार्टी मनाने गए युवक की नहाते समय तिघरा मे डूबकर मौत हो गई। युवक के साथ उसके दोस्त व चचेरे भाई भी थे। उन्होंने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह बचा नहीं सके। उनके सामने ही युवक पानी के अंदर समाता चला गया।

.

पुलिस को खबर मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलवाकर शव को जलाशय से बाहर निकलवाया है। पुलिस ने शव को निगरानी में ले लिया है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

शहर के गड्‌ढे वाला मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय सनी कुशवाह अपने दोस्तों व परिवार के कुछ भाइयों के साथ शुक्रवार को बाइक से पिकनिक मनाने तिघरा पहुंचे थे। तिघरा पहुंचकर सभी ने मटन बनाया था। मटन खाने के बाद सभी लोग नहाने उतरे, लेकिन सनी कुछ ज्यादा ही गहरे पानी में चला गया। जब वह डूबने लगा तो उसके साथियों की नजर उस पर पड़ी। सभी ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही पलों में वह गहरे पानी के नीचे कहीं समा गया। हादसे के बाद उसके भाइयों ने मामले की सूचना डायल 100 को फोन कर दी। इसके बाद खुद तिघरा थाने जाकर पुलिस को खबर दी। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। लेकिन सनी कहीं नजर नहीं आ रहा था। पुलिस ने ग्वालियर से रेस्क्यू टीम को बुलाया और तलाश शुरू की।
दो घंटे बाद मिला शव
पुलिस ने शव को तलाश करने के लिए रेस्क्यू दल को बुलाया और छानबीन शुरू की। शाम 5 बजे से अभियान चलाया गया और शाम 7 बजे तक रेस्क्यू टीम वापस लौटने वाली थी तभी उनको सनी का शव मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर डेड हाउस में रखवा दिया है।
पुलिस का कहना
तिघरा थाना पुलिस का कहना है कि नहाते समय गहराई में जाने से एक युवक की मौत हुई है। साथियों का कहना है कि उसने बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं सके। घटना कैसे और किन परिस्थिति में हुई पड़ताल की जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!