मध्यप्रदेश
Youth of Chhindwara died in Nagdwari fair | मेले में दुकान लगाकर बैठे फुटकर दुकानदार की बीमारी से मौत

नर्मदापुरम16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर।
हिल-स्टेशन पचमढ़ी में जारी नागद्वारी मेले में एक दुकानदार की मंगलवार को मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे ओल्ड चर्च के सामने लगी मेला बाजार की है। मृतक युवक चेतन पिता प्रभाकर चौधरी (30) छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना तहसील के ग्राम साभरगांव पेड़ पांढुर्णा का रहने वाला है। पड़ोसी दुकानदार अंकुर डफरे निवासी नरखेड़ा नागपुर की सूचना पर पचमढ़ी थाने से एएसआई गणेश बिश्नोई मौके पर पहुंचे। अचैत अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। डाक्टर ने मृत घोषित किया। पुलिस ने मर्ग कायम किया। पुलिस के मुताबिक मृतक चेतन चौधरी छिंदवाड़ा जिले का रहने वाला है, नागद्वारी मेले में उसने देव राखी की दुकान लगाई थी। युवक बीमार था। मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।
Source link