Kushwaha Samaj took out a procession in the city with bands and drums | बैंड बाजे और ढोल-ढमाकों के साथ कुशवाह समाज ने नगर में निकाली शोभायात्रा

नीमच12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नीमच जिले के मनासा में मंगलवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया।
कुशवाहा समाज धर्मशाला मनासा में हुई श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर एक शोभायात्रा भी नगर में निकाली गई। बैंड बाजे और ढोल-ढमाकों के साथ निकली शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।
शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज की महिलाएं व पुरुष बच्चे शामिल हुए। इस दौरान शोभायात्रा में मौजूद महिलाएं और युवतिया ढोल धमाकों और डीजे की थाप पर झूमती हुई दिखाई दी।
गौरतलब है कि मनासा नगर के कुशवाहा धर्मशाला पर सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया था। जिसमें कथावाचक पंडित मनोहर पाराशर के मुखारविंद से कथा का वाचन किया है। वहीं, शोभायात्रा कुशवाहा धर्मशाला से प्रारंभ हुई जो श्री राम मंदिर पर पहुंची। जहां शोभायात्रा का समापन हुआ।



Source link