Independence Day celebrated in the district with full enthusiasm, New and Renewable Energy Environment Minister Hardeep Singh in the main function organized at Parade Ground | परेड ग्राउण्ड पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह ने फहराया तिरंगा

- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- Independence Day Celebrated In The District With Full Enthusiasm, New And Renewable Energy Environment Minister Hardeep Singh In The Main Function Organized At Parade Ground
सीहोर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सीहोर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ध्वजारोहण कर जिलेवासियों को आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और पूर्ण गरिमामय रूप से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। मुख्य समारोह में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ध्वजारोहण किया। समारोह में विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा फास्ट मार्च एवं देशभक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर समारोह में प्रात: मुख्य अतिथि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ। मुख्य अतिथि ने सलामी तथा परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़ा गया।
हर्ष फायर एवं राष्ट्रगान धुन तथा परेड द्वारा मार्चपास्ट भी निकाला गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्लाटून कमांडर्स से परिचय प्राप्त किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। मध्यप्रदेश गान के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।


Source link