From today, August 15, full meals will be available at the bus stand for five rupees. Kitchen will operate from 10 am to 3 pm. | सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित होगी रसोई

- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhatarpur
- From Today, August 15, Full Meals Will Be Available At The Bus Stand For Five Rupees. Kitchen Will Operate From 10 Am To 3 Pm.
छतरपुर (मध्य प्रदेश)29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छतरपुर जिले के नौगांव में आमजन को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन हो रहा है। जिसमें एक योजना का लाभ नगर पालिका अध्यक्ष के प्रयास से नौगांव को मिला है। इस योजना के तहत छतरपुर, नौगांव और महाराजपुर शहर में पांच रूपए में लोगों को भरपेट भोजन मिलेगा। जिससे आमजन को राहत रहेगी और इस योजना से ऐसे लोग लाभांवित होंगे। जिनको रोज कमाना खाना पड़ता है और काम न मिलने पर भोजन की दिक्कत पड़ जाती है।
अध्यक्ष ने बताया
नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी के प्रयास से नौगांव को मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही दीन दयाल योजना का लाभ आज से मिलेगा। 15 अगस्त को प्रदेश के मुखिया दीन दयाल योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। नगर के बस स्टैण्ड पर यात्री प्रतिक्षालय से यह रसोई संचालित होगी। गरीबों को भोजन देने में सक्षम यह योजना नौगांव में शुरू होने जा रही है। हालांकि यह योजना पहले 10 रूपए में भोजन की थी लेकिन अब मात्र 5 रूपए में भरपेट भोजन मिलेगा। जिसके लिये बस स्टैण्ड के यात्री प्रतिक्षालय में लगभग पूरी तैयारी कर ली गयी है।
जिले में 3 नगरपालिका चयनित
बताया कि सरकार की जन हितैषी योजनाओं में यह एक अच्छी योजना है जिसके लिये नौगांव को चयनित किया गया। छतरपुर जिले के बाद सबसे बड़ी तहसील है यहां पर दूर दराज से लोग आते हैं साथ ही बस स्टैण्ड से महानगरों की ओर आते जाते हैं।
सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित रसोई
कभी-कभी रूपयों के अभाव में उनको भूखा भी रहना पड़ता था ऐसे में यह जन हितैषी योजना उनके वरदान शामिल होगी। नगर के गरीब और मजदूर परिवार के लोग भूखे नहीं सोएंगे उनको 5 रूपए मे भरपेट भोजन दीन दयाल रसोई में मिलेगा। यह रसोई सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित की जाएगी।
Source link