Collector will hoist the flag at Police Ground at 9 am | स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी इमारतें रोशनी से जगमगाई

छिंदवाड़ा24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प 15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड छिन्दवाड़ा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
इस समारोह में मुख्य अतिथि का आगमन प्रात: 8:58 बजे होगा तथा वे प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं सलामी लेने के बाद प्रात: 9:05 से 9:15 बजे तक परेड का निरीक्षण करेंगे। मुख्य अतिथि प्रात: 9:15 से 9:40 बजे तक मुख्यमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन करेंगे। मुख्य अतिथि प्रात: 9:40 से 10:20 बजे तक हर्ष फायर एवं मार्च पास्ट और प्रात: 10:20 से 11 बजे तक प्रशस्ति पत्र/पुरस्कार वितरित करेंगे।
आज कलेक्टर पुष्प कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य स्थानों में करेंगे ध्वजारोहणकलेक्टर पुष्प शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनिया करबल में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में शामिलहोंगे। कलेक्टर मनोज पुष्प स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर 15 अगस्त को प्रात: 7:30 बजे कलेक्टर बंगला, प्रात: 8 बजे कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण, प्रात: 8:15 बजे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित प्रांगण और प्रात: 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर पुष्प प्रात: 11 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनिया करबल में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में शामिल।होंगे।
Source link