अजित पवार गुट के नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, शरद पवार गुट ज्वॉइन करने के आसार

अजित पवार
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही अजित पवार गुट को एक बड़ा झटका लगा है। अजित पवार गुट के एक कद्दावर नेता समीर भुजबल ने मुंबई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा कि पार्टी शीर्ष से वह नाराज चल रहे हैं। समीर भुजबल अजित पवार गुट के ओबीसी नेता छगन भुजबल के भतीजे हैं। ऐसे में उनका जाना पार्टी का करारी चोट लगने जैसा है।
छगन भुजबल के भतीजे हैं समीर
छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल ने राष्ट्र्वादी कांग्रेस अजित पवार गुट के मुंबई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा कि समीर भुजबल नांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन है, लेकिन यह सीट महायुती के सहयोगी दल एकनाथ शिंदे के पास है। ऐसे में उनको इस सीट से टिकट मिलने की उम्मीद न के बराबर थी। इसी कारण उन्होंने पार्टी व अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना उचित समझा। इसके अलावा, ऐसे में सूत्रों के मुताबिक, समीर शरद पवार गुट से संपर्क साध रहे हैं। अगर सब ठीक रहा तो समीर भुजबल शरद पवार गुट से भी चुनाव लड़ सकते हैं।
आगे की खबर अपडेट हो रही….