मध्यप्रदेश

Fuel and power purchase adjustment formula is applicable from April | बिजली कंपनी ने 4 माह में 2.87 लाख ग्राहकों से 11.23 करोड़ सरचार्ज वसूले

ग्वालियरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिक्स और एनर्जी चार्ज पर लगने वाला फ्यूल एंड पावर परचेज एडजेस्टमेंट सरचार्ज (एफपीपीएएस) जमकर लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है। प्रदेश में चुनावी वर्ष में बीते अप्रैल से ही लागू हुए इस नए फॉर्मूले से बिजली हर महीने महंगी भी हो रही। स्थिति यह है कि कंपनी को यह फॉर्मूला लागू किए सिर्फ 4 महीने ही बीते हैं और इतने समय में शहरी क्षेत्र के 2 लाख 87 हजार उपभोक्ताओं की जेब से 11 करोड़ 23 लाख अधिक की वसूली की जा चुकी है। एफपीपीएएस में हर महीने बदलाव होता है और अप्रैल में इसकी शुरुआत 5 प्रतिशत से हुई थी। जो कि जुलाई में 3.15 प्रतिशत लगाया गया।

मार्च 2023 तक हर 3 महीने में फ्यूल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (एफसीए) तय होता था, जो कि कंपनी के खर्च-आय की समीक्षा करने के बाद विद्युत नियामक आयोग द्वारा तय किया जाता था। इससे वर्ष में 4 बार में एफसीए लगता था। जनवरी से मार्च 2023 तक अंतिम तिमाही में यह एफसीए 34 पैसे प्रति यूनिट था।

चुनावी साल में बोझ… हर माह तय हाे रहा है नया सरचार्ज माह उपभोक्ता बिलिंग सरचार्ज अप्रैल 2,84,935 5569.99 199.91 मई 2,85,750 6813.77 151.98 जून 2,86,451 8255.99 373.39 जुलाई 2,86,991 8584.45 398.53

आयोग का कंट्रोल जरूरी
फिक्स व एनर्जी चार्ज पर सरचार्ज की पिछली व्यवस्था ठीक थी। विद्युत नियामक आयोग द्वारा कंपनी की आय-खर्च की समीक्षा और उपभोक्ता के हितों का ध्यान रख एफसीए तय किया जाता था। अब यह पावर बिजली कंपनी को मिलने से ममनमानी की आशंका ज्यादा है। – पीके तिवारी, सेवानिवृत्त महाप्रबंधक/ विद्युत वितरण कंपनी

मुख्यालय से होता है तय
एफपीपीएएस भोपाल स्थित मुख्यालय से ही तय होता है। वहीं से हर महीने सर्कुलर जारी होता है जिसके हिसाब से बिलों में इसकी राशि जोड़ी जाती है। पहले महीने अप्रैल में यह 5 प्रतिशत लगााया गया था लेकिन पिछले महीने 3.5 प्रतिशत रहा। – नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक/ विद्युत वितरण कंपनी


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!