Accused of assault on the son of former NAPA president of Congress – Angry villagers staged a sit-in at the police station due to no action | कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने थाने पर दिया धरना

- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- Accused Of Assault On The Son Of Former NAPA President Of Congress Angry Villagers Staged A Sit in At The Police Station Due To No Action
नीमच24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नीमच शहर के नजदीकी गांव कनावटी से शनिवार-रविवार की रात में एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस पर मारपीट का आरोप हैं, उसने पुलिस को झूठी जानकारी देकर पीड़ित को ही थाने में बंद करवा दिया। जिसके बाद रविवार को ग्राम कानावटी के ग्रामीण कैंट थाने के बाहर एकत्रित हो गए। पुलिस पर आरोपी की मदद करने तथा पीड़ित को थाने में बेवजह बंद रखने का आरोप लगाया।
दरअसल, कांग्रेस नेता हरीश दुआ एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नीता दुआ द्वारा गांव कनावटी में मल्टी का निर्माण किया जा रहा है। आरोप है कि जहां हरीश व नीता दुआ के बेटे ने मल्टी के सामने स्थित पंचर की दुकान पर काम करने वाले एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद कैंट पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की बजाय पीड़ित व दुकान संचालक को ही पकड़कर रातभर थाने पर बैठाए रखा। यहीं नहीं पीड़ित पक्ष की ओर से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
आरोप है कि ग्राम कनावटी में कांग्रेस नेता हरीश दुआ के पुत्र दीप दुआ ने दुकानदार के कर्मचारी रुपेश के साथ की मारपीट की। मल्टी के सामने वाहन खड़ा करने की बात पर विवाद शुरू हुआ था। जिसमें दीप दुआ ने कालू बैरागी की पंचर की दुकान पर काम करने वाले रुपेश के साथ बेरहमी से मारपीट की। लेकिन पुलिस ने दीप को पकड़ने की बजाए पीड़ित रुपेश व पंचर दुकान संचालक कालू बैरागी को ही थाने में बंद कर दिया।
आक्रोशित ग्रामीण विधायक दिलीप सिंह परिहार के घर भी पहुंचे। पूरी घटना की जानकारी दी। जिस पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने थाना प्रभारी से भी इस संबंध में फोन पर चर्चा की। फिलहाल ग्रामीण कैंट थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं और उनकी मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए उस पर पुलिस तुरंत एक्शन ले उस पर जब तक कार्रवाई नहीं होती हैं तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

Source link