मध्यप्रदेश

Indore’s girl and Jabalpur’s boy were not found | भाई बोला-बहन से मिलवा दो, उसके बाद चाहे जैसा करे: जानना है कि दूसरे धर्म में शादी क्यों कर रही; विधायक बोले-मदद करें सीएम – Jabalpur News

इंदौर की युवती जबलपुर निवासी दोस्त हसनैन अंसारी के साथ शादी करना चाहती है। परिजन विरोध में हैं।

.

यह कहना है इंदौर से 4 अक्टूबर को लापता 27 वर्षीय युवती के भाई का। उसकी तलाश में जुटे परिजन तब और भी परेशान हो गए, जब पता लगा कि युवती ने लव मैरिज का आवेदन दिया है। वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि एक बार उससे हमारी मुलाकात करवा दो। उसके बाद जैसा वो चाहे करे। पुलिस को युवती की लास्ट लोकेशन 15 अक्टूबर को भोपाल में मिली थी। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया।

दरअसल, युवती जबलपुर के सिहोरा निवासी हसनैन अंसारी के साथ शादी करना चाहती है। इसके लिए जबलपुर में अपर कलेक्टर को आवेदन दिया है। शादी की तारीख 12 नवंबर तय हो चुकी है। सुरक्षा की मांग को लेकर युवक-युवती हाईकोर्ट भी पहुंंचे हैं।

विधायक ने कहा-शादी रोकें, नहीं तो युवती फ्रिज में कटी मिलेगी तेलंगाना की गोशामहल सीट से भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस शादी को रोकने की अपील की है। इससे पहले उन्होंने कहा था, ‘यह शादी रोकें, नहीं तो युवती फ्रिज में कटी मिलेगी।’

मामले में आज मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जबलपुर बंद का आह्वान किया है। संगठन के पदाधिकारी सोमवार को थाने पहुंचे और चेतावनी दी- अगर 24 घंटे में लड़की-लड़का नहीं मिलते हैं, तो न सिर्फ सिहोरा बल्कि पूरा जबलपुर बंद किया जाएगा।

सोमवार को हिंदू संगठनों ने सिहोरा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

16 अक्टूबर को लेटर मिला- शादी कर रही हूं युवती इंदौर में हसनैन अंसारी (29) के साथ प्राइवेट जॉब करती है। दोनों एक-दूसरे को 3 साल से जानते हैं। युवती के परिजन को 16 अक्टूबर को लेटर मिला। लिखा था कि वह रजिस्टर्ड मैरिज कर रही है। इस लेटर के फौरन बाद युवती के भाई ने इंदौर के राउ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

युवती के भाई का कहना है कि 4 अक्टूबर को वह घर से यह कहकर निकली कि भोपाल की एक कंपनी में जाॅब लग गई है। 15 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया।

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से यह केस लव जिहाद की तरफ जा रहा है। जिस तरह उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस प्रोटेक्शन मांगा है, उससे साफ है कि वह किसी के दबाव में आकर यह सब कर रही है। रविवार दोपहर से हसनैन अंसारी का पूरा परिवार घर में ताला लगाकर गायब हो गया है। उसका परिवार भी बहन को गायब करने में शामिल है।’

तेलंगाना विधायक का एक और वीडियो आया सामने भाजपा विधायक टी. राजा के इस मामले में 2 वीडियो सामने आए। पहले वीडियो में विधायक ने जबलपुर के हिंदू संगठनों से अपील करते हुए कहा, ‘इस शादी को हर हाल में रोका जाए। नहीं तो युवती फ्रिज में कटी मिलेगी।’

दूसरा वीडियो सोमवार को सामने आया। इसमें राजा कह रहे हैं कि एक विशेष समुदाय के लोग हिंदू लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उन्हें अपने प्यार में फंसाते हैं। फिर शादी करते हैं। अगर ये शादी सफल होती है, तो फिर सभी लड़कियों को आजादी मिल जाएगी।

हाईकोर्ट में याचिका लगाई- हमें जान का खतरा हसनैन और युवती ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया है कि वे अंतरधार्मिक विवाह करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें कलेक्टर ऑफिस जाकर आवेदन प्रस्तुत करना है, लेकिन इस दौरान उन्हें जान का खतरा है।

जस्टिस विशाल धगट की बेंच ने याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता के तर्कों को सुनकर आदेश दिया है कि दोनों बालिग हैं। वे अपनी पसंद से विवाह करने का अधिकार रखते हैं। जबलपुर एसपी और सिहोरा थाना प्रभारी आगामी सुनवाई तक दोनों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। यह भी सुनिश्चित करें कि उनके विरुद्ध FIR जैसी कोई कार्रवाई नहीं की जाए।

भाजयुमो ने किया बंद का आह्वान भाजयुमो के जिला मंत्री पलाश दुबे का कहना है कि युवती के माता-पिता जबलपुर-सिहोरा में भटक रहे हैं। उनकी मदद नहीं की जा रही है। पुलिस ने अंसारी के परिवार से यह तक पूछने की जहमत नहीं उठाई कि वे दोनों कहां है?

राठौर समाज सभी जिला कलेक्टरों को सौंपेगा ज्ञापन राठौर समाज भी मंगलवार को सभी जिलों के कलेक्टर-एसडीएम को एक साथ ज्ञापन सौंपेगा। समाज के लोगों ने कहा, ‘समाज की बेटी को लव जिहाद के जाल से बाहर निकालने का समय आ गया है। मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे युवती के माता-पिता जबलपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। अगर बेटी नहीं मिली तो समग्र हिन्दू समाज सड़कों पर आकर बड़ा आंदोलन करेगा।’

मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

शादी रोकें, नहीं तो युवती फ्रिज में कटी मिलेगी

​​​​​इंदौर की युवती और जबलपुर के युवक ने शादी के लिए जबलपुर कलेक्ट्रेट में एप्लिकेशन दी है। शादी 12 नवंबर 2024 को होने वाली है। हिंदू संगठन इस शादी के खिलाफ हैं। मध्यप्रदेश में होने वाले इस विवाह की भनक जब तेलंगाना विधायक टी राजा को लगी, तो वे भी विरोध में उतर आए। पूरी खबर यहां पढ़ें…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!