Meteorological Department estimates, heavy to very heavy rain may occur between August 18 and 22 | मौसम विभाग का अनुमान, 18 से 22 अगस्त के बीच हो सकती है भारी से अति भारी बारिश

- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- Meteorological Department Estimates, Heavy To Very Heavy Rain May Occur Between August 18 And 22
सीहोर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीहोर जिले में लगभग दो सप्ताह से अधिक समय से चल रहा मानसून ब्रेक अब समाप्त होने की संभावना दिख रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 से 22 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है। जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार, जिले में बीते 24 घंटे में 0.0 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 0.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 0.0, जावर में 0.0, इछावर में 0.0, भैरूंदा में 0.0, बुधनी में 0.0, रेहटी में 0.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बताया गया है कि जिले में 01 जून से आज तक 667.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 932.2 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अभी तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 583.6, मिलीमीटर, श्यामपुर में 504.7, आष्टा में 603.0, जावर में 685.0, इछावर में 635.0, भैरूंदा में 751.4, बुधनी में 798.8 तथा रेहटी में 775.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर से तोमर ने बताया कि इस समय आसमान पर बादल काफी ऊंचाई पर है और हमारे पश्चिम दिशा से चल रही है ऐसे में अभी कुछ दिन बारिश होने की संभावना नहीं है लेकिन जैसा कि पूर्व अनुमान ज्ञात हो रहा है 18 से 22 अगस्त के बीच भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना निर्मित हो रही है।
Source link